पटना:बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के लिए विपक्ष सरकार को दोषी ठहरा रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोना के आरटी पीसीआर टेस्ट को लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने साफ कहा कि सरकार इस टेस्ट को लेकर गलत आंकड़े दे रही है. सरकार कोरोना की रोकथाम में फेल हुई है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा का सत्र 1 दिन का हुआ था. उसमें स्वास्थ्य मंत्री ने आरटी पीसीआर टेस्ट को लेकर जो आंकड़ा दिया था, वह निश्चित तौर पर पूरी तरह से गलत है. तेजस्वी ने मंगल पांडे पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया.
'दुर्भाग्यपूर्ण है राज्य के मौजूदा हालात'
तेजस्वी यादव ने कोरोना के लिए कर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बीच हुई बैठक की चर्चा की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो आरटी पीसीआर टेस्ट के आंकड़े दिए हैं, वह स्वास्थ्य मंत्री के आंकड़े से अलग हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में यह कहा था कि 3 लाख से ज्यादा लोगों का आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया है, जबकि मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री की बैठक में सिर्फ 6100 आरटी पीसीआर टेस्ट की बात सामने आती है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
कोरोना पर सरकार को घेर रहे तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रत्येक दिन जितना भी टेस्ट हो रहा है, उसका 10% भी टेस्ट आरटी पीसीआर टेस्ट नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार पर कई आरोप लगाए. तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि अभी भी कोरोना की जांच पूरे बिहार में सही ढंग से हो नहीं हो रही है. सिर्फ दिखाने के लिए सरकार आंकड़े पेश कर रही है जबकि सच्चाई कुछ और है.