पटना:बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार बीजेपी में गुटबाजी का बड़ा दावा किया है. तेजस्वी ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि प्रदेश बीजेपी में कई गुट हैं. सभी आपस में लड़ रहे हैं. उन्होंने इस दौरान सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और सुशील मोदी का जिक्र किया और कहा कि राज्य में पार्टी का नेता कौन होगा, इस बात को लेकर इनमें आपस में ही तनातनी है.
ये भी पढ़ें: Fourth Agricultural Road Map: 'कृषि रोड मैप में लूट की छूट नहीं, तभी किसानों को होगा फायदा'- सम्राट चौधरी
''बीजेपी तीन गुटों में बंटी हुई है. प्रदेश अध्यक्ष का एक अलग गुट है, वह कुछ अलग बात करते हैं. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का एक अलग गुट है, उनके नेता अलग-अलग तरह के बात करते हैं. वही सुशील मोदी जी का अलग गुट है, तो बीजेपी तीन धरा में बंटा हुआ है. सब का राय अलग-अलग होता है कृषि रोड मैप को लेकर जो बात भाजपा के लोग कर रहे हैं वह पूरी तरह से गलत है.'' -तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
बीजेपी का मतलब ही है लोगों में भ्रम फैलाना : कृषि रोडमैप को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि, प्रत्येक कृषि रोड मैप का एक्शन प्लान और बजट होता है और सबको पता है कि बिहार में कितना उत्पादन बढ़ा है चाहे वो चावल, सब्जियों और फलों का उत्पादन हो. बीजेपी का मतलब ही है लोगों में भ्रम फैलाना है. ये लोग उसी पर लगे हुए हैं.
''निश्चित तौर पर कृषि रोड मैप से बिहार के किसानों को फायदा हुआ है और आगे भी फायदा होगा. बिहार में अब किसानों को फ्री में सरकार बीज उपलब्ध करवाती है, समय से खाद भी उपलब्ध हो जाता है, साथ ही अगर प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों की फसल क्षति होती है, तो राज्य सरकार लगातार उसको लेकर अनुदान राशि भी देती है. किसान की आर्थिक स्थिति अच्छा हो इसको लेकर हम लोग काम कर रहे हैं.''- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार