पटना:उपचुनाव को लेकर बिहार में सियासत तेज है. सभी दलों के नेता अपने उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार के लिए सिवान रवाना हुए. इस दौरान बिहार सरकार पर जमकर हमले किए. तेजस्वी के निशाने पर नीतीश सरकार और केंद्र सरकार रही. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का एक इंजन अपराध में तो दूसरा भ्रष्टाचार में लिप्त है.
'डबल इंजन' की सरकार पर बोले तेजस्वी, एक इंजन अपराध में तो दूसरा भ्रष्टाचार में है लिप्त - सिवान
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पूरा सिस्टम रहने के बावजूद जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा. लोगों ने वोट किया लेकिन डबल इंजन की सरकार ने धोखा दिया, जनता इसका बदला लेगी.
चुनाव प्रचार में निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार और सहयोगी बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस डबल इंजन सरकार ने अब तक कुछ नहीं किया. यह सरकार सिर्फ जनता को धोखा दे रही है. जनता ने बड़े भरोसे से गठबंधन को अपना समर्थन दिया था. डबल इंजन की सरकार के पास जनता की सेवा करने का सुनहरा मौका था.
सिवान में शुक्रवार को तेजस्वी की जनसभा
तेजस्वी यादव ने कहा कि लोगों ने भरोसे के साथ वोट दिया था और विकास की उम्मीद थी. लेकिन वह पूरी नहीं हुई. जनता त्राहिमाम कर रही है. जबकि दोनों दल आपस में लड़ रहे हैं. पूरा सिस्टम इनके पास रहने के बावजूद जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा. नेता प्रतिपक्ष ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि जनता से संबंधित मुद्दे को चुनावी जनसभा में रखेंगे. उन्होंने कहा कि जनता इन्हें सबक सिखाएगी. तेजस्वी यादव सिसनव में चुनावी जनसभा करने के साथ ही गुरुवार को सिवान में रुकेंगे. इसके बाद शुक्रवार को हसनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.