बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'एम्स के फुटपाथ पर लेटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, बिहार को अब भगवान बचाए' - कोरोना अस्पताल

गुरुवार को कोरोना रिपोर्ट लेकर एक कोविड-19 संक्रमित मरीज दिनभर राजधानी की सड़कों पर भटकता रहा. लेकिन उसे अस्पताल ने भर्ती नहीं किया था.

Patna
Patna

By

Published : Jul 13, 2020, 2:23 PM IST

पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर नीतीश सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में कोरोना के हालात बहुत भयावह है.

तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा- 'पटना एम्स के फुटपाथ पर लेटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है. सरकार, प्रशासन और अस्पताल कोई नहीं सुन रहा है. बिहार में कोरोना के हालात बहुत भयावह है. आने वाले दिनों में स्थिति बेकाबू होने वाली है. सरकार जांच नहीं कर रही, कर रही है तो आंकड़े छुपा रही है. बिहार को अब भगवान बचाए.'

पॉजिटिव रिपोर्ट लेकर भटकता रहा संक्रमित मरीज
बता दें कि गुरुवार को पटना के फुलवारीशरीफ का एक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज अपनी कोविड-19 पॉजिटिव होने की रिपोर्ट लेकर राजधानी की सड़कों पर भटकता रहा. क्वारंटीन सेंटर जाने के लिए टेम्पो और बस में सवार भी हुआ लेकिन पॉजिटिव मरीज में किसी तरह का लक्षण नहीं देखकर किसी को यह भनक तक नहीं लगी कि पास में बैठा युवक कोरोना पॉजिटिव है.

पटना AIIMS बना कोरोना अस्पताल
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों को देखते हुए पटना एम्स को पूरी तरह से कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल बना दिया गया है. अब राजधानी पटना में कोरोना अस्पतालों की संख्या दो हो गई है. एनएमसीएच पहले से ही कोरोना का अस्पताल है. वहीं, आईसीएमआर ने कोरोना वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के लिए देश के जिन 12 संस्थानों को चुना है, उसमें पटना एम्स भी शामिल है.

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details