पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रविवार की शाम पटना पहुंच गए. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझ पर चार्जशीट हुआ यह एक ब्रेकिंग न्यूज है. बीजेपी इस प्रोपेगेंडा को फैला रही है. बीजेपी का मतलब ही है बड़का झूठा पार्टी. बीजेपी जिस तरह से प्रोपगैंडा फैला रही है. उसे सब कुछ स्पष्ट है कि विपक्षी एकता की मुहिम बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा है.
ये भी पढ़ें :Bihar Politics: 'मुख्यमंत्री को तेजस्वी से इस्तीफा ले लेना चाहिए', HAM प्रमुख का बड़ा बयान
'बीजेपी डर गई है' : तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग डर गए हैं और इसीलिए तरह-तरह की बात वह करते रहते हैं. हम शुरू से ही कहते आ रहे थे कि लैंड फाॅल जाॅब वाले मामला में हम पर चार्जशीट होगा और बीजेपी ने ऐसा ही करवाया. जब-जब बीजेपी को बिहार से भगाया जाता है. वह ऐसा ही करती है. क्योंकि बीजेपी को बिहार में अगर किसी से सबसे ज्यादा डर लगता है तो, वो हैं लालू यादव.
"हम भी अच्छे से जान रहे हैं, नीतीश जी भी अच्छे से जान रहे हैं कि महागठबंधन में कोई टूट नहीं है. यह बीजेपी का प्रोपगेंडा है. बीजेपी का मतलब ही है बड़का झूठा पार्टी. नीतीश जी और लालू जी लोहिया और कर्पूरी जी के शिष्य रहे हैं ये लोग बीजेपी से डरने वाले नहीं है. हमलोगों ने तो अभी ऑपरेशन शुरू ही नहीं किया है. जब सर्जरी शुरू करेंगे तो बीजेपी वाले कहां-कहां फेकाएंगे, पता नहीं चलेगा"- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री
'मजबूती से चल रही महागठबंधन की सरकार' :तेजस्वी यादव ने जमकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने महागठबंधन की टूट के कयास पर कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार मजबूती से चल रही है. नीतीश जी हमारे मुखिया हैं और उनके नेतृत्व में हम लोग सरकार में हैं. भाजपा के लोग कुछ भी कर ले कुछ भी कर ले उसे यहां पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. सरकार ठीक-ठाक से चल रहा है कहीं से भी कोई दिक्कत नहीं है.
'जनता महागठबंधन के साथ ': तेजस्वी ने कहा कि विपक्षी पार्टी जिस तरह एकजुट हो रही है कहीं ना कहीं भाजपा को डर लग रहा है. यही कारण है की तरह-तरह के हथकंडे बीजेपी के लोग अपना रहे हैं, लेकिन उससे कुछ होने वाला नहीं है. जनता देख रही है कि क्या कुछ हो रहा है. जनता महागठबंधन के साथ है. यही कारण है कि भाजपा के लोग लगातार कुछ से कुछ बयानबाजी करते रहते हैं. उन्होंने भाजपा के 13 जुलाई के मार्च पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि बहाली तो हम निकाले है. उन्होंने क्या किया था. आज हंगामा कर रहे हैं.