बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हर योजना में भ्रष्टाचार की बू, चेहरा चमकाने के नाम पर करोड़ों झोंक रही सरकार' - former mlc Krishna Singh joined rjd

बिहार की सच्चाई ये है कि यहां बिना गांधीजी दिए अब कोई काम ही नहीं होता है. शराबबंदी के बाद भी शराब होम डिलीवरी तक हो रही है. विज्ञापनों के नाम पर करोड़ों रुपये झोंक दिए जा रहे हैं. ये आरोप नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लगाए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

By

Published : Sep 14, 2021, 5:53 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 7:36 PM IST

पटनाः बिहार में सत्ताधारी दल जेडीयू ( JDU ) के पूर्व एमएलसी कृष्णा सिंह ( Krishna Singh ) ने मंगलवार को आरजेडी का दामन थाम लिया. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी-जेडीयू (BJP-JDU) पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने सरकार पर सीधे-सीधे भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

इसे भी पढ़ें-JDU नेता और पूर्व MLC कृष्ण कुमार सिंह ने थामा RJD का दामन

बिहार में भ्रष्टाचार की स्थिति पर बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि यहां तो हालत ये है कि बिना गांधीजी (रुपये) दिए किसी भी विभाग में कोई काम ही नहीं होता है. बिहार के ब्लॉक का जिक्र करते हुए कहा कि यहां अगर आप किसी काम से जाएंगे तो बिना गांधीजी के कोई सुनवाई नहीं होती है. यह बिहार की सच्चाई है.

देखें वीडियो

"नीतीश कुमार चाहे लाख दावे करें लेकिन बिहार में अपराध, भ्रष्टाचार और शराब का खेल जमकर हो रहा है. सरकार कहती है कि शराबबंदी है लेकिन हर जगह शराब मिल रही है. यहां तक की शराब की होम डिलीवरी हो रही है. फर्क इतना ही है कि पहले 200 में जो शराब मिलती थी अब 1000 में मिल रही है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

इसे भी पढ़ें- अंत समय में पार्टी से खफा थे रघुवंश बाबू, उनके अपमान को लेकर भिड़े RJD और BJP

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि कुछ लोगों को सिर्फ झूठ बोलने की आदत होती है, लेकिन मैं सिर्फ सच बोलता हूं. उन्होंने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री बनने की कोई जल्दी नहीं है. जनता को जब बनाना होगा तब बनाएगी.

"सरकार के पास ना तो सैलरी देने के पैसे हैं और ना ही आपदा में लोगों की मदद करने के लिए. जनहित की बात हो तो सरकार हाथ खड़े कर देती है लेकिन चेहरा चमकाने पर खूब खर्च हो रहा है. बीते 7 साल में केंद्र सरकार ने सिर्फ विज्ञापन पर 5749 करोड़ रुपए खर्च कर दिए. इधर, बिहार सरकार भी इसमें पीछे नहीं है हर साल करीब 100 करोड़ रुपए विज्ञापन पर खर्च हो रहे हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

इसे भी पढे़ं- ओवैसी ने PM मोदी को दी चुनौती- 'दम है तो तालिबान को आतंकी घोषित करें'

बता दें कि बिहार में नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. इसके बीच कृष्ण कुमार सिंह ने राजद का दामन थाम लिया है. बता दें कि वे जदयू के एमएलसी थे.

Last Updated : Sep 14, 2021, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details