पटनाः बिहार में सत्ताधारी दल जेडीयू ( JDU ) के पूर्व एमएलसी कृष्णा सिंह ( Krishna Singh ) ने मंगलवार को आरजेडी का दामन थाम लिया. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी-जेडीयू (BJP-JDU) पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने सरकार पर सीधे-सीधे भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.
इसे भी पढ़ें-JDU नेता और पूर्व MLC कृष्ण कुमार सिंह ने थामा RJD का दामन
बिहार में भ्रष्टाचार की स्थिति पर बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि यहां तो हालत ये है कि बिना गांधीजी (रुपये) दिए किसी भी विभाग में कोई काम ही नहीं होता है. बिहार के ब्लॉक का जिक्र करते हुए कहा कि यहां अगर आप किसी काम से जाएंगे तो बिना गांधीजी के कोई सुनवाई नहीं होती है. यह बिहार की सच्चाई है.
"नीतीश कुमार चाहे लाख दावे करें लेकिन बिहार में अपराध, भ्रष्टाचार और शराब का खेल जमकर हो रहा है. सरकार कहती है कि शराबबंदी है लेकिन हर जगह शराब मिल रही है. यहां तक की शराब की होम डिलीवरी हो रही है. फर्क इतना ही है कि पहले 200 में जो शराब मिलती थी अब 1000 में मिल रही है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष