पटना: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी अध्यक्ष लालू यादव को किडनी देने की पेशकश करने वाले लोगों का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि जितने भी लोग लालू जी को किडनी दान करने वाले थे, मैं उनको दिल से शुक्रिया अदा करता हूं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि डॉक्टरों के मुताबिक लालू जी की किडनी अभी ठीक है, सेहत में थोड़ी सुधार आई है. लेकिन, दुआ करना है कि किडनी दान करने की नौबत ही न आए. उन्होंने कहा कि आरजेडी में कई लोग हैं जो लालू जी से प्यार करते हैं और कई लोगों के दिल में लालू जी बसते हैं.
तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी ने किया आभार प्रकट
तेजस्वी यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि यह अच्छी बात है कि इतने सारे लोग लालू जी को किडनी देने की बात कह रहे हैं. मैं उन सब लोगों का आभार प्रकट करता हूं. उन लोगों से यह प्रार्थना करता हूं कि वह भगवान से दुआ करें कि लालू जी की सेहत में जल्द सुधार आ जाए.
'गरीबों के मसीहा हैं लालू यादव'
बता दें कि सहरसा के पूर्व जिला पार्षद और एलजेडी के प्रदेश महासचिव प्रवीण आनंद और उनकी पत्नी और जिला पार्षद प्रियंका आनंद ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अपनी किडनी दान में देना चाहते हैं. दंपति का कहना है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी गरीबों के मसीहा हैं. इनके साथ ही बिहार में कई लोगों ने किडनी दान करने की इच्छा जाहिर की है.