बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी का BJP पर निशाना, बोले- लालू के खिलाफ रची जा रही है साजिश - Lok Sabha elections

शनिवार की शाम को तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव से मिलने रिम्स पहुंचे थे. जहां सुरक्षाकर्मियों ने जेल मैनुअल का हवाला देकर मिलने से मना कर दिया था.

तेजस्वी यादव

By

Published : Apr 7, 2019, 1:27 PM IST

रांची: राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव रांची से सीधे पटना के लिए रवाना हो गए. शनिवार को वो अपने पिता से मिलने आए थे, लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें अपने पिता से समय सीमा समाप्त होने का हवाला देते हुए नहीं मिलने दिया. जिसके बाद जमकर हाई वोल्टेज ड्राम हुआ. तेजस्वी और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई.

पटना जाने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे पिता के साथ अन्याय हो रहा है. ये गलत हो रहा है. जनता काफी आक्रोशित है और जनता ही अब जवाब देगी. उन्होंने कहा कि एक बेटे को उसके पिता से नहीं मिलने दिया गया जो सरासर गलत हुआ है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे बीजेपी का ही हाथ है.

तेजस्वी यादव
वहीं, लालू यादव के चुनाव नहीं लड़ने पर तेजस्वी ने कहा कि लोगों में लालू की अनुपस्थिति को लेकर काफी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि लालू जनता के मन में हैं और इसबार बिहार की जनता ही बीजेपी को सबक सिखा देगी. उन्होंने कहा कि लालू जी के साथ साजिश का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details