तेजस्वी का BJP पर निशाना, बोले- लालू के खिलाफ रची जा रही है साजिश - Lok Sabha elections
शनिवार की शाम को तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव से मिलने रिम्स पहुंचे थे. जहां सुरक्षाकर्मियों ने जेल मैनुअल का हवाला देकर मिलने से मना कर दिया था.
रांची: राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव रांची से सीधे पटना के लिए रवाना हो गए. शनिवार को वो अपने पिता से मिलने आए थे, लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें अपने पिता से समय सीमा समाप्त होने का हवाला देते हुए नहीं मिलने दिया. जिसके बाद जमकर हाई वोल्टेज ड्राम हुआ. तेजस्वी और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई.
पटना जाने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे पिता के साथ अन्याय हो रहा है. ये गलत हो रहा है. जनता काफी आक्रोशित है और जनता ही अब जवाब देगी. उन्होंने कहा कि एक बेटे को उसके पिता से नहीं मिलने दिया गया जो सरासर गलत हुआ है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे बीजेपी का ही हाथ है.