पटना: राजद (RJD) के पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन (Shahabuddin) के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए आज तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) सिवान के लिए रवाना हो गए हैं. सिवान रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास (Congress Leader Bhakt Charan Das) क्या कहते हैं इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं. मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि मुझे जो कहना था, मैं कह चुका हूं.
महागठबंधन में विवाद पर तेजस्वी यादव ज्यादा कुछ नहीं बोले. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि उन्हें जो कहना है वह कह चुके हैं. दरअसल कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने राजद से कुशेश्वरस्थान में अपना उम्मीदवार वापस लेने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- RJD विधायक ने कहा- कांग्रेस की वजह से नहीं बन पाई हमारी सरकार, अब गलती नहीं दोहराएंगे
तेजस्वी यादव से यह सवाल किया गया कि आपके भाई जेपी जयंती के मौके पर पद यात्रा कर रहे हैं और उन्होंने पदयात्रा में शामिल होने के लिए आपको बुलाया भी है. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जयंती तो सभी मना रहे हैं, अगर पदयात्रा निकाली जा रही है तो इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ें:RJD ने नहीं किया गठबंधन धर्म का पालन, उपचुनाव हम सिर्फ लड़ेंगे नहीं.. जीतेंगे भी: कांग्रेस
दरअसल, तेज प्रताप यादवने जेपी जयंती के मौके पर पटना के जेपी गोलंबर से जेपी के आवास तक पदयात्रा की. उन्होंने पदयात्रा से एक दिन पहले तेजस्वी यादव को भी इसमें शामिल होने का निमंत्रण दिया था.
ये भी पढ़ें:'चुनाव प्रचार में कभी आमने-सामने नहीं होंगे तेजस्वी और कन्हैया.. आप देख लीजिएगा'
वहीं बिजली संकट को लेकर तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएजी ने भी 2 लाख करोड़ रुपये का हिसाब नहीं मिलने पर बिहार सरकार पर सवाल खड़े किए हैं कि अब तो जवाब सरकार को देना चाहिए.