बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD नेताओं पर मामला दर्ज होने पर भड़के तेजस्वी, कहा- 'हमें डरा नहीं सकते' - पटना न्यूज

'पटना के सचिवालय थाना में 92 और गोपालगंज जिले के हथुआ थाना में 93 लोगों पर मामला दर्ज होने के बाद तेजस्वी यादव भड़के हुए हैं'

patna
patna

By

Published : May 30, 2020, 4:25 PM IST

Updated : May 30, 2020, 4:32 PM IST

पटना: बिहार में राजद नेताओं पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अगर आप झूठे मामले दर्ज कर हमें डरा सकते हैं, तो आप भ्रम में हैं'

तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, 'आदरणीय नीतीश कुमार जी, अगर आपको लगता है कि आप मेरे और पार्टी के नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर हमें डरा सकते हैं तो आप बहुत बड़े भ्रम में जी रहे हैं. जब तक आपका पसंदीदा अपराधी और आतंकी प्रवृति का विधायक गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक हम आराम नहीं करेंगे और नरसंहार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाकर रहेंगे.'

'बिहार में अराजकता नहीं फैलाने देंगे'
नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा, 'आप क्या चाहते हैं सत्ताधारी गुंडे ऐसे ही गरीबों का कत्लेआम करते रहें और हम चुप बैठे रहें. हम भाजपा के नेतृत्व वाली नीतीश सरकार को बिहार में अराजकता नहीं फैलाने देंगे.'

जेडीयू का पलटवार- 'अभी भी जंगलराज में जी रहे हैं'
इधर, तेजस्वी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए जदयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि तेजस्वी यादव को लगता है कि वे अभी भी जंगलराज में जी रहे हैं और कानून तोड़ा जा सकता है, तो यह गलतफहमी है. यहां कानून सबके लिए समान है. पुलिस अपना काम कर रही है और सबको न्याय मिलेगा.

लॉकडाउन उल्लंघन मामला
दरअसल, बिहार के गोपालगंज जिले में तिहरे हत्याकांड में आरोपी जदयू विधायक पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना, प्रदर्शन और गोपालगंज जाने की जिद करना राजद नेताओं के लिए महंगा पड़ गया.

92 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में राजद के शीर्ष नेताओं सहित 92 लोगों के खिलाफ पटना के सचिवालय थाना में मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि शुक्रवार को बिना प्रशासन की अनुमति के 10 सर्कुलर रोड से अपने काफिले के साथ गोपालगंज जाने की कोशिश करने और लॉकडाउन के उल्लंघन करने के आरोप में राजद के शीर्ष नेताओं सहित 92 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Last Updated : May 30, 2020, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details