बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पिता लालू को याद कर भावुक हुए तेज प्रताप, बोले- पता नहीं कैसे होंगे पापा, Miss U - lockdown

पिता लालू यादव को याद करते हुए तेज प्रताप यादव ने एक वीडियो साझा किया. उन्होंने लिखा कि पापा आपकी जरूरत हमें और पूरे बिहार को है. मिस यू पापा.

लालू यादव
लालू यादव

By

Published : Apr 15, 2020, 12:19 PM IST

पटना:पिता लालू यादव को याद करते हुए उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भावुक हो गये. इस बाबत उन्होंने वीडियो साझा करते हुए पिता लालू यादव की चिंता जाहिर की. तेज प्रताप ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान जहां सबके पापा उनके पास हैं, मेरे पापा मेरे पास नहीं.

तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैं लॉक डाउन के दौरान उनसे मिलने भी नहीं जा सकता. पापा कैसे होंगे, क्या कर रहे होंगे, कैसे रहते होंगे. उन्हें सही से खाना दिया जा रहा होगा. ये सबकुछ सोचता हूं. मुझे मेरे पापा की बहुत याद आ रही है. मैं अपने पिता को बहुत मिस कर रहा हूं. भगवान से प्रार्थना कर रहा हूं कि मेरे पापा जल्द से जल्द लौट आएं.

भावुक हुए तेज प्रताप यादव (वीडियो साभार- ट्विटर)

'सभी अपने पापा के साथ और मैं'
लॉकडाउन का जिक्र करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि सभी बच्चे अपने मां-बाप के साथ हैं. सभी अपने घरों में हैं. ऐसे में मुझे अपने पापा की बहुत याद आ रही है. मैं उन्हें बहुत मिस कर रहा हूं. उनकी कोई खबर मेरे पास नहीं है.

बोले तेजस्वी-गुजरातियों को विशेष इंतजाम कर घर पहुंचाया जा सकता है, तो गरीब बिहारियों को क्यों नहीं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details