पटना:पिता लालू यादव को याद करते हुए उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भावुक हो गये. इस बाबत उन्होंने वीडियो साझा करते हुए पिता लालू यादव की चिंता जाहिर की. तेज प्रताप ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान जहां सबके पापा उनके पास हैं, मेरे पापा मेरे पास नहीं.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैं लॉक डाउन के दौरान उनसे मिलने भी नहीं जा सकता. पापा कैसे होंगे, क्या कर रहे होंगे, कैसे रहते होंगे. उन्हें सही से खाना दिया जा रहा होगा. ये सबकुछ सोचता हूं. मुझे मेरे पापा की बहुत याद आ रही है. मैं अपने पिता को बहुत मिस कर रहा हूं. भगवान से प्रार्थना कर रहा हूं कि मेरे पापा जल्द से जल्द लौट आएं.