बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने RJD दफ्तर पहुंचे तेज, बोले- विरोधियों का काम है बयानबाजी - लालू यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए

आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आगामी 10 दिसंबर को होगी. इस बैठक में लालू यादव की राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचित होने की औपचारिक घोषणा की जाएगी.

तेज प्रताप
तेज प्रताप

By

Published : Dec 4, 2019, 4:36 PM IST

पटना:पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव बुधवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने कार्यालय में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. इसके साथ ही राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर बैठक भी की. लालू यादव की निर्वाचन प्रणाली पर तेज प्रताप ने कहा कि हमने लालू यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुना है, विपक्ष चाहे जो भी कहे फर्क नहीं पड़ता.

तैयारियों का जायजा लेते तेज प्रताप यादव

मौके पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे लगातार पार्टी के कार्य का जायजा लेते रहते हैं. पार्टी ऑफिस में कौन क्या कर रहा है, किस तरह से काम किया जा रहा है, क्या तैयारी चल रही है, इसकी खोज खबर वे हमेशा लेते रहते हैं. बुधवार को भी वो यही जानने के लिए पार्टी दफ्तर पहुंचे हैं.

RJD कार्यालय पहुंचे तेज प्रताप

यह भी पढ़ें:बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर JDU की सफाई, कहा- कानून व्यवस्था नीतीश सरकार की पहली प्राथमिकता

10 दिसंबर को होगी आरजेडी की बैठक
बता दें कि आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आगामी 10 दिसंबर को होगी. इस बैठक में लालू यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचित होने की औपचारिक घोषणा की जाएगी. मौके पर तेज प्रताप ने विरोधियों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं, इससे विपक्ष को तकलीफ क्यों हैं? विरोधी क्या कहते हैं, इससे पार्टी को कोई मतलब नहीं है. ये तय है कि जनता लालू यादव को पसंद करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details