पटना:पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव बुधवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने कार्यालय में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. इसके साथ ही राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर बैठक भी की. लालू यादव की निर्वाचन प्रणाली पर तेज प्रताप ने कहा कि हमने लालू यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुना है, विपक्ष चाहे जो भी कहे फर्क नहीं पड़ता.
मौके पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे लगातार पार्टी के कार्य का जायजा लेते रहते हैं. पार्टी ऑफिस में कौन क्या कर रहा है, किस तरह से काम किया जा रहा है, क्या तैयारी चल रही है, इसकी खोज खबर वे हमेशा लेते रहते हैं. बुधवार को भी वो यही जानने के लिए पार्टी दफ्तर पहुंचे हैं.