बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जबसे आए हो अक्कड़-बक्कड़ कुच्छो बोलते जा रहे हो.. गैंग वाले थे, अब नेता बनने का शौक पाले हो का.?'

कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार और राजद नेता तेज प्रताप यादव आमने-सामने आ गए हैं. तेजप्रताप यादव ने कन्हैया कुमार को गैंग वाले कहते हुए नसीहत दे दी है. साथ ही यह भी कह दिया है कि अगर उनके पिता लालू यादव नहीं होते तो शायद तुम भी नहीं होते. पढ़ें पूरी खबर...

कन्हैया को तेजप्रताप ने दी नसीहत
कन्हैया को तेजप्रताप ने दी नसीहत

By

Published : Oct 23, 2021, 12:36 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 12:47 PM IST

पटनाः कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार (kanhaiya Kumar) पर बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tejpratap Yadav) ने इशारों-इशारों में हमला बोला है. कन्हैया कुमार की बयानबाजी को लेकर तेज प्रताप यादव ने उन्हें निशाना बनाया है. साथ ही गैंग का हिस्सा बताते हुए नसीहत दे दी है.

इसे भी पढ़ें- तेजस्वी पर कन्हैया का तंज- 'चुनावी उतार-चढ़ाव में भाई-भाई अलग हो रहे हैं, मैं क्या कह सकता हूं'

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा 'जब से आए हो, अक्कड़-बक्कड़ कुच्छो बोलते जा रहे हो.. गैंग वाले थे, अब नेता बनने का शौक पाले हो का..? याद रखो कि अगर लालू यादव जी ना होते तो शायद तुम भी ना होते'.

बता दें कि कन्हैया कुमार युवा नेता जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल के साथ शुक्रवार को पटना पहुंचे थे. पटना पहुंचने के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कन्हैया ने इशारों-इशारों में लालू-नीतीश के पिछले 30 सालों के शासनकाल को लेकर खूब आरोप मढ़े थे. साथ ही बिना नाम लिए तेजस्वी यादव सहित अन्य नेताओं को विरासत में मिली राजनीति को लेकर भी हमला बोला था. उन्होंने जिग्नेश और हार्दिक का नाम लेते हुए कहा था कि हम जैसे युवाओं को पिता की बदौलत पहचान नहीं मिली है.

इसे भी पढ़ें- तेजप्रताप की चिट्ठी का क्या राज? साजिश का हिस्सा या खुद गेम खेल रहे लालू के लाल

वहीं, ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान भी कन्हैया से जब तेजस्वी यादव पर सवाल पूछे गए तो उन्होंने बिना नाम लिए तेजस्वी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजनीति ऐसी चीज है कि भाई से भाई अलग हो जा रहे हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि जब ये लोग पिछले 30 सालों के दौरान जनता के हितों के लिए कुछ किये ही नहीं तो वे किस मुंह से जनता के बीच वोट मांगने के लिए जा रहे हैं. जनता को तो इन्हें झाड़ू से मारकर भगा देना चाहिए.

इन्हीं सब बयानों से तिलमिलाए तेज प्रताप यादव ने कन्हैया कुमार पर इशारों-इशारों में हमला बोला है. तेज प्रताप उनकी बयानबाजी को अक्कड़-बक्कड़ बता रहे हैं. आम बोलचाल की भाषा में यह फालतू बातें होती हैं. वहीं, कन्हैया पर तेज प्रताप ने गैंग का हिस्सा होने का भी आरोप लगाया है. आपको याद होगा कि जेएनयू प्रकरण के बाद से कन्हैया कुमार को टुकड़े-टुकड़े गैंग का हिस्सा बताकर नेता अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं.

इसे भी पढ़ें-बिहार में 'खेला होबे' की हकीकत क्या? तेजस्वी के दावे में कितना दम, समझिए इस रिपोर्ट में..

इसे भी पढ़ें-पटना में गरजे कन्हैया, कहा- हम किसी की लकीर नहीं मिटाएंगे, अपनी खींच कर दिखाएंगे

Last Updated : Oct 23, 2021, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details