पटनाः कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार (kanhaiya Kumar) पर बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tejpratap Yadav) ने इशारों-इशारों में हमला बोला है. कन्हैया कुमार की बयानबाजी को लेकर तेज प्रताप यादव ने उन्हें निशाना बनाया है. साथ ही गैंग का हिस्सा बताते हुए नसीहत दे दी है.
इसे भी पढ़ें- तेजस्वी पर कन्हैया का तंज- 'चुनावी उतार-चढ़ाव में भाई-भाई अलग हो रहे हैं, मैं क्या कह सकता हूं'
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा 'जब से आए हो, अक्कड़-बक्कड़ कुच्छो बोलते जा रहे हो.. गैंग वाले थे, अब नेता बनने का शौक पाले हो का..? याद रखो कि अगर लालू यादव जी ना होते तो शायद तुम भी ना होते'.
बता दें कि कन्हैया कुमार युवा नेता जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल के साथ शुक्रवार को पटना पहुंचे थे. पटना पहुंचने के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कन्हैया ने इशारों-इशारों में लालू-नीतीश के पिछले 30 सालों के शासनकाल को लेकर खूब आरोप मढ़े थे. साथ ही बिना नाम लिए तेजस्वी यादव सहित अन्य नेताओं को विरासत में मिली राजनीति को लेकर भी हमला बोला था. उन्होंने जिग्नेश और हार्दिक का नाम लेते हुए कहा था कि हम जैसे युवाओं को पिता की बदौलत पहचान नहीं मिली है.