तेज प्रताप यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री. पटनाः राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव शुक्रवार को पटना (Lalu Yadav Coming Patna) आने वाले हैं. उनके आने की सूचना से राजद नेता उत्साहित हैं. राजद कार्यालय में चहल पहल बढ़ गयी है. गुरुवार की शाम बिहार सरकार में वन एवम पर्यावरण मंत्री व लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आरजेडी कार्यालय पहुंचे. वहां मीडिया से बात करते हुए भाजपा हमला किया. भविष्यवाणी की कि 'तेज- तेजस्वी के आने से बिहार से बीजेपी गायब हो गई, उसी प्रकार लालू प्रसाद यादव बिहार आएंगे तो केंद्र से बीजेपी गायब हो जाएगी'.
इसे भी पढ़ेंः Opposition Unity: दिल्ली में लालू यादव से मिले सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सेहत से सियासत तक हुई चर्चा
"सामाजिक न्याय के मसीहा कल पटना आ रहे हैं, तेज- तेजस्वी के आने से बिहार से बीजेपी गायब हो गई, उसी प्रकार लालू प्रसाद यादव बिहार आएंगे तो केंद्र से बीजेपी गायब हो जाएगी यह हमारी भविष्यवाणी है. भ्रष्टाचारियों के कैप्टेन नरेंद्र मोदी और अमित शाह हैं"-तेज प्रताप यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री
आरजेडी कार्यालय में बढ़ी चहल कदमी: लालू प्रसाद के पटना आगमन को लेकर आरजेडी कार्यालय में चहल कदमी बढ़ गई है. बिहार सरकार में वन एवम पर्यावरण मंत्री व लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव तैयारियों का जायजा लेने आरजेडी कार्यालय पहुंचे थे. वहां मीडिया ने जब तेज प्रताप को बताया कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में लालू यादव के आने से कुछ नहीं होगा, इसपर तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार से बीजेपी का सफाया हो गया है. अब केंद्र से भी सफाया हो जाएगा. एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भ्रष्टाचारियों का कैप्टन बताया.
फरवरी से दिल्ली में हैं: पार्टी सूत्रों के मुताबिक सेहत में सुधार होने और डॉक्टरों के बाहर जा सकने की सलाह के बाद लालू यादव ने पटना आने का फैसला किया है. फरवरी में सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराकर लौटने के बाद लालू यादव दिल्ली में मीसा भारती के घर पर रुके हैं. वहीं डॉक्टरों की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे. लेकिन जैसे ही डॉक्टरों ने सेहत में सुधार के संकेत दिए उन्होंने पटना जाने की इच्छा जताई.