बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: तेजप्रताप बोले- 'BJP के लोग महागठबंधन को बदनाम करने के लिए कह रहे हैं जंगलराज' - तेज प्रताप ने भाजपा पर निशाना साधा

बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) राजद कार्यालय पहुंचे. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मुलाकात की. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने भाजपा समेत तमाम विरोधियों पर निशाना साधा. पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया. पढ़िये विस्तार से.

तेजप्रताप
तेजप्रताप

By

Published : Feb 16, 2023, 3:27 PM IST

तेजप्रताप यादव.

पटना:बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव आज गुरुवार को राजद कार्यालय (Tej Pratap Yadav reached RJD office) पहुंचे. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मुलाकात की. पत्रकारों के कार्यालय आने के कारण पूछने पर उन्होंने सीधे-सीधे कुछ नहीं कहा. सिर्फ इतना कहा कि अपना कार्यालय है तो आए हैं. कोई मकसद क्या होता है. बता दें कि तेज प्रताप और जगदानंद सिंह के बीच काफी तल्खियां थी.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'भ्रष्टाचारियों और गुंडों के लिए सरकार चलाते हैं नीतीश', सुधाकर सिंह ने CM पर फिर बोला हमला

महागठबंधन को बदनाम करने की साजिशः तेज प्रताप से भाजपा के द्वारा जंगलराज कहने पर उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा. कहा, बीजेपी के लोग महागठबंधन को बदनाम करने के लिए जंगलराज कह रहे हैं. भाजपा पर आरोप लगाया कि वो देश में हत्या करवा रही है. उनसे पूछा गया कि उपेंद्र कुशवाहा कह रहे हैं कि तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने पर बिहार में लालू राज आ जाएगा. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश और लालू का राज है ही. उन्होंने कहा कि लगातार बिहार के युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है. तेज प्रताप ने कहा कि आप खुद देख लीजिए.

एकता बनाकर रखनी हैः वहीं जब उनसे पूछा गया कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री हिन्दुस्तान को हिन्दु राष्ट्र बनाने की बात कहते हैं. इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बागेश्वर बाबा का सपना फेल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई आपस में हैं भाई- भाई, इसी सिद्धांत पर हम लोग काम करते हैं. ये लोग भाजपा वाले हैं. इनकी दाल गलने वाला नहीं है. कोई आदमी कुछ कर ले वह देश की एकता को खंडित नहीं होने दिया जाएगा. देश में एकता बनाकर रखनी है और जो यह भाषा बोल रहे हैं वह भारतीय जनता पार्टी की भाषा है. उनकी भाषा बोलने से कुछ नहीं होने वाला है.

"बीजेपी के लोग महागठबंधन को बदनाम करने के लिए जंगलराज कह रहे हैं. भाजपा देश में हत्या करवा रही है. बिहार में नीतीश और लालू का राज है. लगातार बिहार के युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है. आप खुद देख लीजिए"- तेजप्रताप यादव, मंत्री, बिहार सरकार


ABOUT THE AUTHOR

...view details