पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसको लेकर बीजेपी नेता अमित शाह रविवार को वर्चुअल रैली करेंगे. आरजेडी इसके विरोध में गरीब अधिकार दिवस मना रही है. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पटना और दानापुर की दलित बस्तियों में जाकर लोगों से इसे सफल बनाने के लिए अपील की.
गरीबों का मजाक उड़ाने के लिए है अमित शाह की वर्चुअल रैली- तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप ने कहा कि बीजेपी की वर्चुअल रैली गरीबों का मजाक उड़ाने के लिए है और आरजेडी इसका विरोध करती रहेगी. जिसकी गूंज बिहार सरकार को भी सुनाई देगी.
वर्चुअल रैली का विरोध
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने दानापुर इलाके की दलित बस्तियों में घूम-घूम कर अमित शाह की वर्चुअल रैली के खिलाफ स्लम बस्ती के लोगों को सुबह 11 बजे थाली और ताली पीट कर इसका विरोध करने का अनुरोध किया.
'गरीबों का मजाक उड़ा रही बीजेपी'
तेज प्रताप ने कहा कि बीजेपी की वर्चुअल रैली गरीबों का मजाक उड़ाने के लिए है और आरजेडी इसका विरोध करती रहेगी. जिसकी गूंज बिहार सरकार को भी सुनाई देगी. वहीं, तेज प्रताप ने कहा कि वह खुद अमित शाह की इस वर्चुअल रैली का विरोध करे रहे हैं. साथ ही उनके क्षेत्र की जनता और पार्टी इसका पुरजोर विरोध कर रही है.