पटनाःलालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और राजद विधायक तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की LR अगरबत्ती कंपनीमें काम करने वाले एक कर्मचारी 71 हजार रुपये लेकर फरार हो गया है. तेज प्रताप यादव ने इसकी शिकायत पटना के एसकेपुरी थाने (SK Puri Police Station) में करवाई है.
इसे भी पढे़ं- बिजनेसमैन बने लालू के बड़े लाल तेज प्रताप, 'LR' नाम से बेच रहे कई देसी प्रोडक्ट
रुपये लेकर फरार होने वाले कर्मचारी का नाम आशीष रंजन बताया जाता है. बताया जाता है कि एलआर अगरबत्ती कंपनी में आशीष मार्केटिंग का काम देखता था. इसी क्रम में उसने मार्केट से उठाए गए 71 हजार रुपये लेकर फरार हो गया.
मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने नाम और पता के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी आशीष राजधानी पटना का ही रहने वाला है. फिलहाल उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी शुरू कर दी गई है.
बता दें कि तेजप्रताप यादव ने इसी साल जून के महीने में एलआर ब्रांड के कई प्रोडक्ट बाजार में उतारे थे. इनमें से एक खास प्रोडक्ट अगरबत्ती है. कई तरह की अगरबत्तियां उन्होंने अपने ब्रांड में रखा है. तेजप्रताप यादव ने खुद इनकी खासियत भी बताई थी.
तेजप्रताप ने बताया था कि वे उनके प्रोडक्ट्स की खासियत हर्बल रूप से तैयार किया जाना है. एक वीडियो जारी कर खुद तेजप्रताप यादव और कृष्णा यादव (छोटा लालू) ने इसकी ब्रांडिंग भी की थी.
इसे भी पढे़ं- चल पड़ा तेज प्रताप का अगरबत्ती वाला बिजनेस, पटना में मिल गया पहला डिस्ट्रीब्यूटर
तेजप्रताप यादव ने अपने प्रोडक्ट्स के बारे में दावा किया था कि इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं है. वहीं, कृष्णा यादव ने बताया था कि LR के नाम से ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ अगरबत्ती भी बनाई गई है, जो अब बाजार में सबके लिए उपलब्ध है.
एलआर ब्रांड की अगरबत्ती के अलावा साबुन सहित कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी बाजार में उपलब्ध हैं. यह फैक्ट्री दानापुर के पास लालू खटाल में स्थित है. खुद तेजप्रताप यादव भी यहां आते रहते हैं. बड़े पैमाने पर इसकी शुरूआत के साथ ही पटना में अन्य कई शोरूम खोलने की बात भी उन्होंने कही थी. लेकिन अब उनकी कंपनी से कर्मचारी के द्वारा पैसे लेकर फरार होने की खबर सुर्खियों में है.