बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar assembly session: इस विक्ट्री साइन के क्या हैं राज? लंच पर निकले तेज प्रताप और सुमित सिंह ने जताई खुशी

बिहार विधानसभा सत्र में आखिर क्या बात हुई, जिससे तेज प्रताप और मंत्री सुमित सिंह इतने खुश नजर आए. इसके बाद इस खुशी की चर्चा तेज हो गई है. लंच के लिए सत्र से बाहर निकलते ही तेज प्रताप और सुमित सिंह मीडिया के सामने विक्ट्री साइन दिखाते नजर आए. ऐसा माना जा रहा है कि सत्र में विपक्ष के सामने सत्ता पक्ष मजबूत साबित हो रहा है...पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 28, 2023, 3:47 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा सत्र (Bihar assembly session 2023) चल रहा है. सत्र के दूसरे दिन लंच पर बाहर निकले मंत्री तेज प्रताप यादव खाफी खुश नजर आए. इस दौरान उनके साथ प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह भी साथ रहे. दोनों ने बाहर निकलते ही विक्ट्री साइन दिखाने लगे. इस विक्ट्री साइय को लेकर नेता आश्चर्य में पर गए हैं कि खाखिर बात क्या है? बिहार विधानसभा सत्र के पहले दिन भोजन अवकाश के समय प्रदेश के दो युवा मंत्री दोस्ताना अंदाज में नजर आए. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह और वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव एक दूसरे से हाथ मिलाते और मीडिया के सामने विक्ट्री साइन दिखाते नजर आए.

यह भी पढ़ेंःRamcharitmanas Controversy: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के फिर विवादित बोल, कहा- 'मानस का कचरा हटाओ..'

पुरानी और नई पीढ़ी एक हैः इस मौके पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि पुरानी पीढ़ी और नई पीढ़ी में यही अंतर है. नई पीढ़ी एक दूसरे से मिलकर रहते हैं और आपस में भाईचारा रहती है. बताते चलें कि बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन का पहला सेशन काफी हंगामेदार रहा. विपक्ष ने जहां मंत्री इसराइल मंसूरी पर लगे हत्या के आरोपों को लेकर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि वह मामले को दिखा रहे हैं. इसकी जांच भी की जा रही है. जांच रिपोर्ट जो भी आएगी उस अनुसार कार्रवाई होगी लेकिन बावजूद इसके विपक्ष के नेता लगातार सरकार के खिलाफ हमलावर दिखे. इस दौरान जय श्रीराम के नारे लगाते नजर आए.



विक्ट्री साइन दिखाने की चर्चा तेजः इन सब पूरे घटनाक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा इसराइल मंसूरी और मंत्री सुरेंद्र यादव के सेना के ऊपर दिए बयान को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर बने रहे. जिसके बाद विधानसभा स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष के माइक को बंद करा दिया. माइक बंद कराने के बाद भी बीजेपी नेता जमकर हंगामा करते दिखे और बाहर निकलते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष के माइक को बंद करना अलोकतांत्रिक और असंसदीय कृत्य है. जबकि सत्ता पक्ष के नेताओं ने कहा कि विपक्ष का आचरण अमर्यादित है. वहीं इसी बीच तेज प्रताप यादव और मंत्री सुमित सिंह का विक्ट्री साइन दिखाने की चर्चा तेज हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details