बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाबा ने बुलाया है! दोस्तों के साथ बस से देवघर के लिए रवाना हुए तेज प्रताप, देखें VIDEO - पटना

तेज प्रताप यादव कभी कृष्ण बन कर बांसुरी बजाते हैं, तो कभी शिव का रूप धारण करते हैं. अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने वाले तेज प्रताप ने इस बार अपना लुक भी बदल रखा है.

देवघर रवाना हुए तेज प्रताप

By

Published : Jul 28, 2019, 3:32 PM IST

पटना:आरजेडी अध्यक्षलालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने अलग अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. सियासत से ज्यादा निजी जीवन को लेकर उनके चर्चे होते हैं. ईश्वर की भक्ति में लीन रहने वाले तेज अलग-अलग धार्मिक स्थलों की यात्रा पर रहते हैं. वृंदावन, बनारस के अलावा उनके बाबनगरी देवघर से भी विशेष लगाव है. तेज प्रताप इस बार भी सावन के पावन महीने में बोलबम यात्रा पर पटना से देवघर के लिए रवाना हो गए हैं.

देवघर जाने से पहले पूजा करते तेज प्रताप

तेज का कभी कृष्ष तो कभी शिव अवतार

तेज प्रताप यादव कभी कृष्ण बन कर बांसुरी बजाते हैं, तो कभी शिव का रूप धारण करते हैं. अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने वाले तेज प्रताप ने इस बार अपना लुक भी बदल रखा है. यूं कहें कि उनपर पूरी तरह सावन की खुमारी छायी है. तेज प्रताप यादव इन दिनों भगवान शिव के भक्ति में लीन हैं. सावन की पहली सोमवारी पर ही तेज प्रताप यादव ने शिव का रूप धारण किया था और भगवान शिव के रूप में अपने आवास पर रुद्राभिषेक किया था.

देवघर के लिए रवाना हुए तेजप्रताप यादव

पिछले साल धारण किया था शिव का रूप
पिछले साल की भांति इस बार भी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पूरी टीम के साथ देवघर नगरी की यात्रा पर रवाना हो गए हैं. तेज प्रताप देवघर में बाबा भोलेनाथ का दर्शन करेंगे. साथ ही अपने सहयोगियों के साथ जलाभिषेक भी करेंगे. आपको बता दें कि पिछले साल भी तेजप्रताप ने भगवान भोलेनाथ का रूप धारण कर सुर्खियां बटोरी थी. देवघर जाने के क्रम में पहाड़ की गुफा में तपस्या करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना था. इस साल भी तेज प्रताप ने सावन की पहली सोमवारी में शिवमय दिखे. वहीं, दूसरी सोमवारी को तेज प्रताप देवघर में जलाभिषेक कर आशीर्वाद लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details