बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मीसा के जन्मदिन पर तेजप्रताप ने पुरानी फोटो शेयर की दी बधाई- 'मेरी प्यारी बहना मैं तेरे साथ हूं हमेशा' - Tej Pratap Yadav Congrates to Misa Bharti

तेजप्रताप यादव ने अपनी बड़ी बहन मीसा भारती को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि वो अपनी प्यारी बहन के साथ हमेशा रहेंगे. मीसा भारती को पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता बधाई दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर-

Tej Pratap Yadav Congrates to Misa Bharti on His Birthday
Tej Pratap Yadav Congrates to Misa Bharti on His Birthday

By

Published : May 22, 2022, 3:54 PM IST

पटना: अपने उठाए गए कदमों, ट्वीट और संवाद को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Lalu Prasad Yadav elder son Tej Pratap Yadav) ने अपनी बड़ी बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने बधाई देते हुए मीसा भारती (Misa Bharti Rajya Sabha MP ) को बिहार की शेरनी बेटी कहकर संबोधित किया और लिखा- 'प्यारी दीदी मीसा भारती को जन्मदिन की बधाई. तुम निडर होकर नदी सी यूं ही बहती रहना. मैं हरदम साथ रहूंगा तेरे, इस दौर में यूं ही आगे बढ़ते रहना.

ये भी पढ़ें- मीसा भारती का नाम राजद से लगभग तय..दूसरा नाम कौन ? कपिल सिब्बल या बाबा सिद्दीकी

बता दें कि मीसा भारती का जन्म 22 मई 1976 को हुआ था. ज्ञात हो कि मीसा भारती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के सभी संतानों में सबसे बड़ी हैं. मीसा के जन्मदिन पर तेज प्रताप ने कुछ पुरानी फोटो शेयर करते हुए ट्विटर हैंडल पर लिखा कि मेरी बहना, निडर होकर नदी सी यूं ही बहती रहना, मैं हरदम साथ रहूंगा तेरे, इस दौर में यूं ही आगे बढ़ती रहना. गौरतलब है कि मीसा भारती का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में उम्मीदवारों को लेकर जल्द ही ऐलान होने वाला है.

मीसा भारती का राज्यसभा जाना तय: राजद कोटे से मीसा भारती का राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है. आपको बता दें कि मीसा भारती राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) की देखरेख कर रही हैं. मीसा भारती के टिकट पर कैंची चलना मुश्किल है. खबरें हैं कि मीसा भारती ने तेज प्रताप यादव से भी दूरी बढ़ा कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) का विश्वास जीत लिया है. लेकिन हकीकत ये है कि टिकट की दौड़ में मीसा भारती और तेज प्रताप यादव साथ-साथ एक ही कार से आरजेडी दफ्तर पहुंचते हैं. तेजप्रताप मीसा भारती के असली शुभचिंतकों में से एक हैं. बल्कि चर्चा है कि दोनों के एक साथ मीटिंग में आने से तेजस्वी यादव नदारद रहते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details