पटना: अपने उठाए गए कदमों, ट्वीट और संवाद को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Lalu Prasad Yadav elder son Tej Pratap Yadav) ने अपनी बड़ी बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने बधाई देते हुए मीसा भारती (Misa Bharti Rajya Sabha MP ) को बिहार की शेरनी बेटी कहकर संबोधित किया और लिखा- 'प्यारी दीदी मीसा भारती को जन्मदिन की बधाई. तुम निडर होकर नदी सी यूं ही बहती रहना. मैं हरदम साथ रहूंगा तेरे, इस दौर में यूं ही आगे बढ़ते रहना.
ये भी पढ़ें- मीसा भारती का नाम राजद से लगभग तय..दूसरा नाम कौन ? कपिल सिब्बल या बाबा सिद्दीकी
बता दें कि मीसा भारती का जन्म 22 मई 1976 को हुआ था. ज्ञात हो कि मीसा भारती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के सभी संतानों में सबसे बड़ी हैं. मीसा के जन्मदिन पर तेज प्रताप ने कुछ पुरानी फोटो शेयर करते हुए ट्विटर हैंडल पर लिखा कि मेरी बहना, निडर होकर नदी सी यूं ही बहती रहना, मैं हरदम साथ रहूंगा तेरे, इस दौर में यूं ही आगे बढ़ती रहना. गौरतलब है कि मीसा भारती का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में उम्मीदवारों को लेकर जल्द ही ऐलान होने वाला है.