पटना: दिल्ली में आयोजित 'हुनर हाट' मेले में शिरकत पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिट्टी चोखा का स्वाद लिया. इसको लेकर बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है ट्वीट करते हुए लिखा, 'कतनो खईबा लिट्टी चोखा, बिहार ना भुली राउर धोखा..!'
बुधवार को दिल्ली के इंडिया गेट पर अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित 'हुनर हाट' में पीएम मोदी ने शिरकत की. पीएम मोदी ने यहां लिट्टी चोखे का स्वाद लिया. इस बाबत मोदी ने लिट्टी चोखा खाते हुए और चाय पीते हुए कई तस्वीरे साझा की. उन्होंने लिट्टी चोखा के बारे में ट्वीट करते हुए इसे बेहद स्वादिष्ट बताया.
तेज प्रताप का रिट्वीट
पीएम मोदी के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए तेज प्रताप यादव ने तल्ख टिप्पणी की. तेज प्रताप यादव ने भोजपुरी भाषा में अपना ट्वीट किया. जिसमें उनका कहना है कि 'आपके दिए गए धोखे को बिहार नहीं भूल सकता. आप चाहे जितना भी लिट्टी चोखा खा लें.'