पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार से बिहार में 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' पर निकल रहे है. जदयू मंत्री नीरज कुमार ने इस यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव पर हमला बोला था. इस पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जेल जाने से हम नहीं डरते हैं.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि जदयू और बीजेपी के नेता ही भ्रष्टाचारी हैं, वो दूसरों को क्या भ्रष्टाचारी कहेंगे ? तेजस्वी का रथ जरूर निकलेगा और उसे हम झंडा दिखाकर रवाना करेंगे. साथ ही नीरज कुमार के आरोप पर जवाब देते हुए कहा कि हमारे पिताजी जेल में रहकर ही संघर्ष कर रहे हैं. जेल जाने से हम नहीं डरते हैं.