पटना: लालू यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव (Hasanpur MLA Tej Pratap Yadav) ने अपने विधानसभा क्षेत्र में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है. उन्होंने विभा देवी को विधायक प्रतिनिधि का नियुक्ति पत्र भी सौंप दिया है. तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर नियुक्ति पत्र को tweet भी किया है.
ये भी पढ़ें- मुश्किल में तेज प्रताप यादव! चुनावी शपथ पत्र में संपत्ति की जानकारी छिपाने पर FIR
हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बिथान की रहने वाली राजद नेत्री विभा देवी जी को अपने विधायक प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त करता हूँ. आशा करता हूँ कि विधायक प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त विभा देवी जी जनता के प्रति अपनी कर्त्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा से करेंगी- तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव ने विभा देवी को नियुक्ति पत्र सौंपकर उन्हें बधाई भी दी है. उन्होंने आशा जताई है कि वो उनके इलाके में उनके प्रतिनिधि के तौर पर पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगीं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP