पटनाःराज सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप यादव हमेशा नए अंदाज में काम के कारण सुर्खियों में रहते हैं. लगातार कुछ न कुछ नया करते रहते हैं. हाल में तेजप्रताप यादव साइकिल से दफ्तर पहुंचे थे. इस दौरान उनकी यह तस्वीर मीडिया में छायी हुई थी. अब तेजप्रताप यादव के सीएम बनने और इसके बाद देश के पीएम बनने का दावा (Tej Pratap will become CM and PM in future) किया जा रहा है. इसका खुलासा तेजप्रताप ने खुद एक वीडियो ट्वीट कर गाने के बोल के माध्यम से करते दिख रहे हैं. गाने की थीम सॉन्ग में साफ हो रहा है कि आने वाले समय में वे बिहार के सीएम होंगे और इसके बाद देश के पीएम बनेंगे. यानी एक ही झटके में 'अर्जुन' को साइड करके 'चाचा' को भी पटखनी देंगे.
यह भी पढ़ेंःBihar Politics: सहरसा में बोल उपेंद्र कुशवाहा.. 'बिहार को 2005 से पीछे ले जा रहे नीतीश कुमार'
दृढ़ संकल्प का दिया संदेशःइस वीडियो के कैप्शन में तेज प्रताप ने लिखा है कि 'रातों-रात सफलता जैसा कुछ नहीं होता, कोई शॉर्टकट नहीं होता. आगे बढ़ते रहने के लिए दृढ़ संकल्प और साहस की आवश्यकता होती है.' इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि तेजप्रताप अपने फ्यूचर की तैयारी में लग गए हैं. तेजप्रताप ने जिस वीडियो को शेयर किया है, उसमें वे साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में एक गाना भी बज रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि तेजप्रताप सीएम बनेंगे इसके बाद देश के पीएम बनेंगे.
राजनीति की गलियारे में चर्चा तेजः वीडियो के बैंकग्राउंड में गाना बच रहा है. 'अरे हमरा जनाता बबुआ जीएम होईहें...अरे ना ना इत डीएम होईहें हो...ए ललना हिंद के सितारा इत सीएम होईहें हो...ओहसे ऊपर पीएम होईहें हो...' गाना में 'एक ने कहा कि यह बच्चा जीएम होगा, दूसरे ने कहा डीएम होगा तो तीसरे ने कहा न जीएम होगा न डीएम होगा, इस बार चुनाव में सीधे सीएम होगा. सीएम क्या एक दिन देश का पीएम होगा.' तेजप्रताप ने यह गाना अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इसके बाद राजनीतिक गलियारे में इसकी चर्चा तेज हो गई है.
नीतीश-तेजस्वी के बाद सामने आया तीसरा दावेदारःबिहार की राजनीति में सीएम और पीएम पद की दावेदारी को लेकर लगातार घमासान हो रहा है. राजद का मानना है कि तेजस्वी यादव बिहार के अगले सीएम होंगे और नीतीश कुमार देश के पीएम बननेंगे. नीतीश कुमार ने खुल तेजस्वी को सीएम बनाने की बात कही है, लेकिन तेजप्रताप का यह वीडियो सामने आने के बाद से दोनों पद को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. अब इस गाना के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि तेजप्रताप यादव सीएम होंगे, इसके बाद पीएम बनेंगे. बता दें कि तेजप्रताप यादव पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग में अभी मंत्री हैं.