बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna news: बिहार विधानसभा अध्यक्ष के घर पहुंचे तेजप्रताप, गृह पूजन में हुए शामिल - Bihar news

बिहार के पटना में विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के यहां गृह पूजन में मंत्री तेज प्रताम शामिल हुए. अवध बिहारी चौधरी को दो देशरत मार्ग स्थित नया सरकारी भवन आवंटित हुआ है, जहां गृह पूजन का आयोजन किया गया था. इस दौरान कई नेता और अधिकारी शामिल हुए. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 18, 2023, 10:00 PM IST

पटना:बिहार के पटना में विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के यहां गृह पूजन (House worship at Assembly Speaker Awadh Bihari Chowdhary) का आयोजन किया गया. इस दौरान कई नेता और अधिकारी पूजा में शामिल हुए. वहीं पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेजप्रताप भी इस पूजा में शामिल हुए. उन्होंने पूजा-अचर्ना के बाद प्रसाद भी ग्रहण किया.

यह भी पढ़ेंःBihar politics: 'विपक्षी एकता का संदेश पूरे देश में गया, सभी लोग बिहार की तरफ देख रहे'- जगदानंद सिंह

बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर अवध बिहारी चौधरी को दो देशरत मार्ग स्थित नया सरकारी भवन आवंटित हुआ है. शुक्रवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अवध बिहारी चौधरी के इस नए गृह का पूजन किया गया था, जिसमें तेजप्रताप शामिल हुए. इस मौके पर तेजप्रताप के साथ उनके कई सहयोगी भी उपस्थित थे.

अवध बिहारी व तेज प्रताप के बीच काफी बातचीतः बिहार विधानसभा अध्यक्ष के घर के लोगों से भी तेज प्रताप यादव ने मुलाकात की. मुलाकात के क्रम में दोनों के ही बीच विभिन्न मसलों पर बातचीत भी हुई. बता दें कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी की गिनती लालू प्रसाद यादव के करीबी लोगों में से होती है. लालू और राबड़ी सरकार में कई विभागों के मंत्री पद को संभालने वाले अवध बिहारी चौधरी को वर्तमान महागठबंधन की सरकार में विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है. सिवान से ताल्लुक रखने वाले अवध बिहारी चौधरी की गिनती राजद के वरिष्ठ नेताओं में होती है.

पूजा-पाठ में लीन रहते हैं तेज प्रतापः पूजा-अर्चना के बाद अवध बिहारी चौधरी ने तेजस्वी यादव से साथ में बैठ कर बातें की. उन्होंने तेजप्रताप से पिता लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली. बता दें कि तेज प्रताप यादव पूजा पाठ में ज्यादा लीन रहते हैं. आए दिन उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर आती रहती है, जिसमें वे भगवान के वेश में नजर आते रहते हैं. हाल में जेतप्रताप ने राबड़ी आवास पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कराया था, जिसमें वृंदावन के आचार्य मुकेश भारद्वाज ने भागवत कथा सुनाई थी. इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details