पटना :पटना जू का50 वां स्थापना दिवस सह स्वर्ण जयंती समारोह और वन्य प्राणी सप्ताह का समापन रविवार को धूमधाम से हुआ. इस अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव अपने आवास से साइकिल चलाकर जू तक पहुंचे. विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी और मंत्री तेज प्रताप यादव को अंगवस्त्र देकर के सम्मानित किया गया. इस मौके पर असम चिड़ियाघर से लाए गए हूलॉक गिब्बन का लोकार्पण किया गया. उसके बाद 3 डी थिएटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें :World Tiger Day: पटना जू में दर्शक कर सकेंगे काले तेंदुए 'बघीरा' का दीदार, तेज प्रताप यादव ने किया रिलीज
साइकिल से चिड़ियाघर पहुंचे तेज प्रताप : इस मौके पर मंत्री तेज प्रताप यादव चिड़ियाघर में साइकिल से घूम कर वन्य जीव को देखा. पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि तेज प्रताप यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में हर विभाग में काम हो रहा है. हम तो शुरू दूर से ही वन्य जीव और हरियाली को लेकर काम करते रहे हैं. आज भी चिड़िया घर में पौधा लगाए हैं. साइकिल से चिड़िया घर पहुंचे हैं. इससे आम लोगों को भी सीख लेनी चाहिए, मेरी सभी लोगों से आग्रह है कि जो जहां पर हैं. एक पौधा अवश्य लगाएं.
"चिड़ियाखाना में वन्य जीवों की संख्या बढ़ी है और आने वाले समय में और पशुओं को मंगाया जाएगा. पटना जू को इस तरह से विकसित किया जा रहा है कि देश के श्रेष्ठ जू में शामिल हो सके."-तेज प्रताप यादव, मंत्री, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन