पटना: अपने नए रंग-रूप के कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले तेजप्रताप यादव का एक नया वीडियो सामने आ रहा है. इसमें वे पटना के एक रेस्टोरेंट में अपने साथ एक युवक को रोल खिलाते नजर आ रहे हैं. बताया गया कि युवक भूखा था जिस कारण तेजप्रताप उसे एक रेस्टोरेंट में लेकर गये और उसे नाश्ता कराया.
देखें वीडियो: डफली बजाते लड़के को लगी भूख तो तेजप्रताप खिलाने लेकर पहुंच गये रेस्टोरेंट - तेजप्रताप
जानकारी के मुताबिक तेजप्रताप यादव शुक्रवार की शाम पटना के बोरिंग रोड से गुजर रहे थे. तभी उन्हें एक लड़का डफली बजाता दिखा. तेजप्रताप को उस लड़के का डफली बजाना इतना पसंद आया कि उन्होंने गाड़ी रुकवाई और बुलाकर उससे बातचीत की.
ये वीडियो शुक्रवार शाम की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक तेजप्रताप यादव शुक्रवार की शाम पटना के बोरिंग रोड से गुजर रहे थे. तभी उन्हें एक लड़का डफली बजाता दिखा. तेजप्रताप को उस लड़के का डफली बजाना इतना पसंद आया कि उन्होंने गाड़ी रुकवाई और बुलाकर उससे बातचीत की.
युवक को कराया नाश्ता
जब उन्हें पता चला कि लड़के को भूख लगी है तो उसे अपने साथ नजदीकी एक रेस्टोरेंट में ले गए और वहां उसका डफली बजाकर गाना भी सुना और उसे अपने साथ बैठकर नाश्ता भी कराया. बता दें कि तेजप्रताप यादव इस तरह के काम करने के लिये काफी जाने जाते रहे हैं. अपनी ऐसी गतिविधियों से तेजप्रताप सभी को चौंका देते हैं.