पटनाःबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है. उनके करीबी उनसे मिलकर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं, तो प्रशंसक सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
तेज प्रताप यादव का ट्वीट
तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. ट्वीटर पर तेज प्रताप ने एक तस्वीर भी साझा किया है. जिसमें तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव की बचपन की फोटो है. इसमें वो अपनी मां और बिहार की पूर्व मुख्मंत्री राबड़ी देवी के साथ खड़े हैं.
तेज प्रताप ने दी शुभकामनाएं
तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीटर पर लिखा है कि 'युवाओं के दिलों की धड़कन, गरीब एवं वंचित समाज के हक की आवाज बुलंद करने वाले जान से भी प्यारे छोटे भाई तेजस्वी को 30वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. 2020 के कुरुक्षेत्र में विजयी होकर बिहार की सेवा करो यही मेरी कामना है.'
9 भाई बहनों में सबसे छोटे हैं तेजस्वी
बता दें कि तेजस्वी यादव 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक बनकर उपमुख्यमंत्री का दायित्व निभा चुके हैं. फिलहाल वो संगठन को देखने के साथ-साथ विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं. हाल ही में हुए उपचुनाव में राजद को मिली जीत का श्रेय भी उन्हीं को दिया जा रहा है, तेजस्वी यादव 9 भाई बहनों में सबसे छोटे हैं.