पटना:बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव (By-Election) के बीच लालू यादव के परिवार में कलह शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. आज लालू प्रसाद यादव ने तारापुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान लालू यादव के साथ तेजस्वी यादव और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी मौजूद रहे. लेकिन इस सभा में तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) कहीं दिखाई नहीं दिए. लालू का संबोधन जब तक समाप्त होता, उससे पहले ही तेज प्रताप ने एक ट्वीट कर एक बार फिर से राजद के प्रदेश अध्यक्ष पर बड़ा आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें:CM नीतीश के बयान पर तेजस्वी का पलटवार, कहा- 'कितनी हत्याएं हो रही हैं वह उन्हें भी पता है और हमें भी'
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे ने ट्वीट कर लिखा है कि 'एक बार फिर जगदानंद के द्वारा पार्टी को तोड़ने का और पिताजी के साथ चुनावी प्रचार में जाने से रोका गया!'
बता दें कि इससे पहले सुबह में ही तेज प्रताप यादव ने अपने पिता के साथ मोबाइल फोन पर वीडियो देखते हुए एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में दिख रहा है कि तेज प्रताप अपने पिता लालू यादव के साथ मोबाइल पर कोई वीडियो देख रहे हैं. तेज प्रताप ने वीडियो जारी करते हुए लिखा, 'आज पिताजी के साथ उनके संघर्षों के दिन जेपी आंदोलन पर चर्चा हुई, जिसमें पिताजी ने बताया किस प्रकार उन्होंने किसानों और छात्रों की आवाज को बुलंद करने का काम किया था और पिताजी ने बताया कि यहां आजादी मिलती नहीं, छीनी जाती है, अंग्रेजों से हो, पूंजीपतियों से हो या फिर देश की जुल्मी सरकार से हो'