बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कालाबाजारी और डॉक्टरों की कमी पर नेता प्रतिपक्ष की अपील, एक-दूसरे की सहायता करें लोग - tej pratap appeals to people on black marketing and lack of doctor in patna

तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार से अनुरोध किया है कि केंद्र सरकार से संवाद स्थापित कर बिहार के मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों को अविलंब पर्याप्त संख्या में पीपीई और अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाए.

patna
patnapatna

By

Published : Mar 25, 2020, 7:46 AM IST

पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार से अपील की है कि दिल्ली में जो बिहार के लोग फंसे हैं. उनकी तुरंत सहायता की जाए और उनके लिए एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया जाए. उन्होंने बिहार के लोगों से भी अपील की है कि लोग एक दूसरे की सहायता करें. ताकि इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद हो सके.

तेजस्वी यादव ने की बिहार सरकार से अपील
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार के हर जिले से खाद्य पदार्थों और अन्य अति आवश्यक वस्तुओं और दवाओं की कीमतों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी और कालाबाजारी की शिकायत मिल रही है. सभी से आग्रह है कृपया संकट के समय एक-दूसरे के सहायक बनें. सरकार और प्रशासन से अनुरोध है कि तुरंत कार्रवाई कर इसे नियंत्रित करे. बिहार में पहले से ही डॉक्टरों, अस्पतालों में वेंटीलेटर और बेडों की कमी है. सभी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के लिए मास्क, सेनेटाइजर, पीपीई अत्यावश्यक है. तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार से अनुरोध किया है कि केंद्र सरकार से संवाद स्थापित कर बिहार के मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों को अविलंब पर्याप्त संख्या में पीपीई और अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाए.

कालाबाजारी पर करे तुरंत कार्रवाई
वहीं, दिल्ली की एक तस्वीर साझा करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने बिहार सरकार से विनती की है कि दिल्ली-एनसीआर में फंसे बिहारवासियों को गृह मंत्रालय के सहयोग से बिहार निवास/बिहार भवन या अन्य जगह रहने का अविलंब इंतजाम करें. सभी जनप्रतिनिधियों और दूसरे माध्यमों से देश के हर कोने में फंसे ऐसे बिहारियों की खबरें आ रही है. लोग सोशल मीडिया पर भी वीडीओ बनाकर अपील कर रहे है. तेजस्वी ने बिहार सरकार से आग्रह किया है कि ऐसे लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नं. शुरू कर संबंधित राज्य सरकारों से उनके सकुशल ठहरने और बिहार लाने की उचित व्यवस्था करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details