बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेज प्रताप यादव का ऐलान, यमुना की सफाई के लिए करेंगे आंदोलन - tej pratap yadav

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव इस समय मथुरा की यात्रा पर हैं. मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि यमुना के जल का आचमन करने से कई लोग बीमार हो जाते हैं. हम यमुना को साफ करने के लिए विशेष अभियान चलाएंगे.

तेज प्रताप यादव

By

Published : Oct 29, 2019, 11:32 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 11:43 PM IST

मथुरा :बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव इन दिनों ब्रज की यात्रा पर हैं. तेज प्रताप यादव मंगलवार को गिरिराज जी की नगरी गोवर्धन पहुंचे और दान घाटी मंदिर में पूजा अर्चना की. तेज प्रताप यादव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यमुना की सफाई के लिए हम बड़ा आंदोलन करेंगे.

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप का एलान

'नमामि गंगे प्रोजेक्ट पूरी तरह फेल'
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि ब्रज में जिस प्रकार से खनन हो रहा है उस पर रोक लगानी चाहिए. पूर्व मंत्री ने कहा कि यमुना के शुद्धिकरण के लिए केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया. नमामि गंगे प्रोजेक्ट पूरी तरह फेल है. ब्रज में चौरासी कोस परिक्रमा के दौरान यमुना नदी का जल आचमन करने से श्रद्धालु बीमार हो गए थे. मैंने मथुरा में आकर उन बीमार श्रद्धालुओं का हालचाल जाना. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए नहीं तो हम सरकार को चुनौती देते हैं. अगर सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो बड़ा आंदोलन करेंगे. मंदिर के आसपास सफाई होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें -आज है भैया दूज का पर्व, इस मुहूर्त में करें भाइयों को टीका

Last Updated : Oct 29, 2019, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details