बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेज प्रताप का नीतीश को जवाब, पता है मुझे क, ख, ग, घ का मतलब - Tej Pratap answers Nitish

तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें क, ख, ग, घ का मतलब पता है. तेज प्रताप ने नीतीश सरकार पर घोटाला करने का आरोप लगाया. उन्होंने नीतीश को घोटालों का सरदार बताया और कहा कि 15 साल के आपने शासनकाल में जितने घोटाले हुए उतने तो हिंदी वर्णमाला में वर्णों की संख्या नहीं है.

tej pratap
तेज प्रताप यादव

By

Published : Feb 11, 2021, 9:15 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव पर कटाक्ष करते हुए बुधवार को कहा था कि जिसे क, ख, ग की जानकारी नहीं वह बिहार के बारे में क्या जानें.

यह भी पढ़ें-मुझ पर कुछ कहने से पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें नीतीश कुमार: तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को नीतीश कुमार को जवाब दिया. तेज प्रताप ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें क, ख, ग, घ का मतलब पता है. इस बहाने तेज प्रताप ने नीतीश सरकार पर घोटाला करने का आरोप लगाया. उन्होंने नीतीश को घोटालों का सरदार बताया और कहा कि 15 साल के आपने शासनकाल में जितने घोटाले हुए उतने तो हिंदी वर्णमाला में वर्णों की संख्या नहीं है.

क, ख, ग, घ का तेज प्रताप के अनुसार मतलब

  • क- किसान क्रेडिट कार्ड घोटाला
  • ख- खाद सब्सिडी घोटाला
  • ग- ग्रामीण बैंक घोटाला
  • घ- घोटालों के सरदार

यह भी पढ़ें-तेज प्रताप पर बोले नीतीश- जिसे क-ख-ग की जानकारी नहीं वह बिहार के बारे में क्या जानें

गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने क, ख, ग, घ वाला बयान तेज प्रताप के उस बयान के बाद दिया था, जिसमें तेज प्रताप ने बिहार में बढ़ते अपराध और मंत्री मंडल में शामिल दागी नेताओं के बारे में बात की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details