पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव पर कटाक्ष करते हुए बुधवार को कहा था कि जिसे क, ख, ग की जानकारी नहीं वह बिहार के बारे में क्या जानें.
यह भी पढ़ें-मुझ पर कुछ कहने से पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें नीतीश कुमार: तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को नीतीश कुमार को जवाब दिया. तेज प्रताप ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें क, ख, ग, घ का मतलब पता है. इस बहाने तेज प्रताप ने नीतीश सरकार पर घोटाला करने का आरोप लगाया. उन्होंने नीतीश को घोटालों का सरदार बताया और कहा कि 15 साल के आपने शासनकाल में जितने घोटाले हुए उतने तो हिंदी वर्णमाला में वर्णों की संख्या नहीं है.