पटना:राजधानी में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला मोकामा थाना क्षेत्र का है. जहां तेज रफ्तार कार ने तेरह वर्षीय अन्नु कुमारी को कुचल दिया. ग्रामीणों के अनुसार अन्नु कुमारी छठ पूजा देखकर घर लौट रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार की चपेट में आ गई.
पटना: सड़क हादसे में किशोरी की मौत, मुआवजे की मांग पर परिजनों का हंगामा - तेज रफ्तार का कहर
पटना में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से तेरह वर्षीय किशोरी की मौत हो गई. मृतका की पहचान मोकामा थाना क्षेत्र निवासी अन्नु कुमारी के रुप से हुई है. वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मुआवजे की मांग
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया और शव को एनएच पर रखकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गुस्साए लोगों ने लकड़ी के सिल्ली को सड़कों पर रखकर पूरी तरह से एनएच-31 को जाम कर दिया. वहीं, परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही वाहन चालक पर कार्रवाई करने की मांग की.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद मोकामा पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया और सड़क जाम हटाकर शव को पोस्टमाटर्म के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. इस घटना को लेकर मोकामा पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.