बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी ने फिर बोला बड़ा हमला, कहा- बिना कमीशन नहीं होता स्वास्थ विभाग में कोई काम

तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने स्वास्थ्य महकमे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां बिना कमीशन कोई काम नहीं होता. पढ़ें पूरी खबर...

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

By

Published : Aug 14, 2020, 3:28 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 4:31 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर सरकार पर हमलावर नजर आए. उन्होंने प्रेस वार्ता कर नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सिर्फ दिखावा करने में लगी है और दिखावे के लिए आंकड़ों को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है लेकिन असल में जो टेस्ट होना चाहिए, वो नहीं हो रहा. यहां सीधे-सीधे लोगों की जान से खिलवाड़ हो रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिना कमीशन के स्वास्थ विभाग में किसी सामान का आर्डर नहीं होता.

तेजस्वी यादव पिछले कुछ दिनों से लगातार विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला बोलते रहे हैं. आज एक बार फिर उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार आखिर विपक्ष के नेता के तौर पर दिए गए सुझाव को क्यों नहीं मानती. उन्होंने कहा कि मंगल पांडे लगातार झूठ बोल रहे हैं और झूठे आंकड़े पेश कर रहे हैं. सरकार को यह जवाब देना चाहिए कि जितने आरटी पीसीआर टेस्ट होने चाहिए उतने क्यों नहीं हो रहे हैं.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट

'एंटीजन टेस्ट का कोई मतलब नहीं बनता'
तेजस्वी ने कहा कि सरकार ऐसी मशीनें क्यों नहीं मंगवा रही, जिनसे ज्यादा से ज्यादा संख्या में एक बार में आरटी-पीसीआर टेस्ट हो सके. उन्होंने एंटीजन टेस्ट को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि इस टेस्ट का कोई मतलब नहीं. इसका रिपोर्ट भरोसे की नहीं होती, यह बात खुद आईसीएमआर कह चुका है. फिर भी सरकार इसी टेस्ट को दिखा कर अपना आंकड़ा बढ़ा चढ़ाकर पेश कर रही है.

तीन-तीन बार बदले गए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने तीन बार प्रधान सचिव बदले जाने को लेकर भी सवाल उठाए और यह कहा कि सिर्फ भ्रष्टाचार की वजह से ऐसा हो रहा है. सरकार को यह बताना चाहिए कि उन्होंने आखिर क्यों तीन बार प्रधान सचिव बदले. बिना किसी कमीशन और लेन-देन के स्वास्थ विभाग में किसी सामान का ऑर्डर नहीं होता और यही वजह है कि अब तक कोबास मशीन नहीं आ पाई है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिहार में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन जनरेट करने वाले मशीन की भारी कमी है फिर भी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.

Last Updated : Aug 14, 2020, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details