पटना:समान काम, समान वेतन की मांग को लेकर प्रदेश के लाखों नियोजित शिक्षक बीते 17 फरवरी से हड़ताल पर हैं. शिक्षकों का गुस्सा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने गुरुवार को सरकार के खिलाफ प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आक्रोशित मार्च निकाला.
नालंदा में प्रदर्शन
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले नालंदा के शिक्षकों ने उन पर की जा रही कार्रवाई के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला. यह आक्रोश मार्च शहर के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से निकाला गया जो एतवारी बाजार, डीईओ कार्यालय होते हुए समाहरणालय पहुंचा. शिक्षकों ने समाहरणालय का घेराव कर अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.
भागलपुर में सड़क पर उतरे शिक्षक
गुरुवार को भागलपुर में हड़ताली शिक्षकों ने आक्रोश मार्च निकाला. हड़ताल के 18वें दिन प्रारंभिक शिक्षकों ने हड़ताल जारी रखते हुए भागलपुर के घंटाघर चौक स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज से समाहरणालय तक आक्रोश मार्च किया.
मोतिहारी में फूटा शिक्षकों का गुस्सा
सरकार के निर्देश पर मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने वाले शिक्षकों के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. बावजूद इसके समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर डटे माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के हौसलें काफी बुलंद हैं.
समस्तीपुर में विशाल मार्च
समस्तीपुर जिले में समान काम, समान वेतन को लेकर शिक्षकों की हड़ताल 18वें दिन भी जारी है. पूरे जिले के शिक्षक एकजुट होकर हाथों में बैनर पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शहर में आक्रोश मार्च निकाला.
मधुबनी में शिक्षकों का प्रदर्शन