बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क पर नियोजित शिक्षकों का 'हल्ला बोल', प्रदेशभर में निकाला आक्रोश मार्च - शिक्षकों ने आक्रोश मार्च निकाला

सरकार के खिलाफ जारी शिक्षकों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. समान काम के बदले समान वेतन समेत कई अन्य मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार को विशाल आक्रोश मार्च निकालकर जमकर प्रदर्शन किया.

हड़ताल
हड़ताल

By

Published : Mar 6, 2020, 12:12 AM IST

पटना:समान काम, समान वेतन की मांग को लेकर प्रदेश के लाखों नियोजित शिक्षक बीते 17 फरवरी से हड़ताल पर हैं. शिक्षकों का गुस्सा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने गुरुवार को सरकार के खिलाफ प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आक्रोशित मार्च निकाला.

नालंदा में प्रदर्शन
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले नालंदा के शिक्षकों ने उन पर की जा रही कार्रवाई के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला. यह आक्रोश मार्च शहर के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से निकाला गया जो एतवारी बाजार, डीईओ कार्यालय होते हुए समाहरणालय पहुंचा. शिक्षकों ने समाहरणालय का घेराव कर अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

देखें पूरी रिपोर्ट

भागलपुर में सड़क पर उतरे शिक्षक

गुरुवार को भागलपुर में हड़ताली शिक्षकों ने आक्रोश मार्च निकाला. हड़ताल के 18वें दिन प्रारंभिक शिक्षकों ने हड़ताल जारी रखते हुए भागलपुर के घंटाघर चौक स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज से समाहरणालय तक आक्रोश मार्च किया.

पेश है रिपोर्ट

मोतिहारी में फूटा शिक्षकों का गुस्सा

सरकार के निर्देश पर मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने वाले शिक्षकों के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. बावजूद इसके समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर डटे माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के हौसलें काफी बुलंद हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

समस्तीपुर में विशाल मार्च

समस्तीपुर जिले में समान काम, समान वेतन को लेकर शिक्षकों की हड़ताल 18वें दिन भी जारी है. पूरे जिले के शिक्षक एकजुट होकर हाथों में बैनर पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शहर में आक्रोश मार्च निकाला.

देखें पूरी रिपोर्ट

मधुबनी में शिक्षकों का प्रदर्शन

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने विशाल मार्च निकाला. वे जिले के विभिन्न प्रखंडों से होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पूरे शहर में भयंकर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

पूर्णिया के शिक्षकों ने दी चेतावनी

सरकार के खिलाफ जारी शिक्षकों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को पूर्णिया में समान काम के बदले समान वेतन समेत कई अन्य मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने विशाल आक्रोश मार्च निकालकर जमकर प्रदर्शन किया. इसमें जिले भर के तकरीबन 5 हजार शिक्षक शामिल रहे.

देखें पूरी रिपोर्ट

बक्सर में शिक्षकों का हल्ला-बोल

सरकार की ओर से की जा रही निलंबन प्रक्रिया के बाद नियोजित शिक्षकों ने बक्सर में आक्रोश मार्च निकाला. शिक्षकों ने किला मैदान से मार्च शुरू कर स्टेशन रोड होते हुए कलेक्ट्रीएट तक प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अपनी तीन सूत्री मांग के साथ जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे.

देखें पूरी रिपोर्ट

छपरा में प्रदर्शन

नियोजित शिक्षकों के हड़ताल का व्यापक असर छपरा में भी देखने को मिल रहा है. आक्रोशित शिक्षकों ने गुरुवार को नगरपालिका चौक स्थित धरना स्थल पर सरकार विरोधी प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

सीतामढ़ी में शिक्षकों का धरना

सीतामढ़ी में शिक्षकों ने गुरुवार को आक्रोश मार्च निकाला. यह मार्च डुमरा के विभिन्न चौक चौराहा होते हुए डुमरा हवाई अड्डा मैदान पहुंचा. जहां हजारों की तादाद में शिक्षकों ने तख्त और झाड़ू लेकर आक्रोश जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details