बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस ने नियोजित शिक्षकों को धरना स्थल पर जाने से रोका, शिक्षक बोले- डर गई है नीतीश सरकार - टीचर डे

शिक्षकों का आरोप है कि प्रशासन धरना स्थल पर जाने नहीं दे रहा है. वहीं, पुलिस ने हमें धमकी भी दी, यदि आप लोग धरना स्थल पर जाएंगे तो आप लोगों को बहुत बूरी तरह पीटा जाएगा.

नियोजित शिक्षक

By

Published : Sep 5, 2019, 3:12 PM IST

पटनाः शिक्षक दिवस के मौके पर बिहार सरकार और शिक्षक आमने-सामने आ गए हैं. 'समान काम, समान वेतन' को लेकर प्रदेश भर से आए शिक्षकों को प्रदर्शन के लिए पुलिस धरना स्थल तक जाने नहीं दे रही है. शिक्षकों ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश सरकार निकम्मी है.

नियोजित शिक्षक

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने खोला मोर्चा
शिक्षक दिवस पर लाखों नियोजित शिक्षकों ने समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सरकार के खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शन का फैसला किया है. ऐसे में बिहार के सभी जिलों से आए शिक्षकों को पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर नहीं जाने दिया जा रहा है. कई जिले से आए नियोजित शिक्षक पटना के विभिन्न सड़कों पर इधर-उधर भटक रहे हैं.

शिक्षकों का आरोप कहा निकम्मी है नीतीश सरकार

प्रदर्शन इसी तरह रहेगा जारी- शिक्षक
वहीं, ईटीवी भारत की टीम ने जब धरना स्थल गर्दनीबाग के सटे हॉर्डिग रोड पर कुछ शिक्षकों को भटकते देखा, तो उनसे बात की. उन लोगों ने कहा कि हम लोगों के प्रदर्शन से नीतीश सरकार घबरा गई है. शिक्षकों का आरोप है कि प्रशासन धरना स्थल पर जाने नहीं दे रहा है. वहीं, पुलिस ने हमें धमकी भी दी, यदि आप लोग धरना स्थल पर जाएंगे तो आप लोगों को बहुत बूरी तरह पीटा जाएगा. लेकिन हम लोग अपनी मांग को लेकर सरकार से हमेशा लड़ते रहेंगे और हमारा प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details