पटना: राजधानी के जमाल रोड स्थित बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सभागार में राज्य के चयनित नेत्रहीन छात्र छात्राओं को ब्रेल कीट, ब्रेल कागज, ब्रेल स्लेट औऱ पाठ्यपुस्तक प्रदान किया गया है. इस मौके पर पूर्व सांसद और संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह, विधान पार्षद प्रोफेसर संजय कुमार सिंह, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी मौजूद थे.
'सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता है संघ'
पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा कि संघ अपने सदस्यों की हक की लड़ाई ही नहीं लड़ता, बल्कि अपने आंतरिक संसाधनों एवं स्रोतों से सामाजिक सरोकार एवं दायित्वों का निर्वहन भी करता है. जिसके तहत अपने विभिन्न परिषदों एवं शैक्षिक मूल्यांकन एवं छात्र कल्याण परिषद द्वारा समय-समय पर राज्य के शैक्षणिक वातावरण, गुणवत्तापूर्ण एवं बेहतर शिक्षा व्यवस्था कराने के लिए कार्यशाला का आयोजन करता है. छात्र-छात्राओं के कल्याण के लिए एवं विभिन्न आपदाओं में सेवा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहयोग भी करता रहा है.