बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षक संघ नेत्रहीन बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री, कहा- सरकार के खिलाफ करेंगे बड़ा आंदोलन - संशैक्षणिक संगठन

संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि दिल्ली में इस पर एक अहम बैठक होने जा रही है. इसमें तय होगा कि आंदोलन का क्या रुख होगा. इसको लेकर दिल्ली में विभिन्न शैक्षिक संगठनों के साथ बैठक होनी है. आंदोलन का एक बड़ा रूप तैयार किया जा रहा है.

शिक्षक संघ ने किया मेधा सम्मान समारोह

By

Published : Jul 28, 2019, 12:28 PM IST

पटना: राजधानी के जमाल रोड स्थित बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सभागार में राज्य के चयनित नेत्रहीन छात्र छात्राओं को ब्रेल कीट, ब्रेल कागज, ब्रेल स्लेट औऱ पाठ्यपुस्तक प्रदान किया गया है. इस मौके पर पूर्व सांसद और संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह, विधान पार्षद प्रोफेसर संजय कुमार सिंह, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी मौजूद थे.

'सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता है संघ'
पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा कि संघ अपने सदस्यों की हक की लड़ाई ही नहीं लड़ता, बल्कि अपने आंतरिक संसाधनों एवं स्रोतों से सामाजिक सरोकार एवं दायित्वों का निर्वहन भी करता है. जिसके तहत अपने विभिन्न परिषदों एवं शैक्षिक मूल्यांकन एवं छात्र कल्याण परिषद द्वारा समय-समय पर राज्य के शैक्षणिक वातावरण, गुणवत्तापूर्ण एवं बेहतर शिक्षा व्यवस्था कराने के लिए कार्यशाला का आयोजन करता है. छात्र-छात्राओं के कल्याण के लिए एवं विभिन्न आपदाओं में सेवा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहयोग भी करता रहा है.

शिक्षक संघ ने किया मेधा सम्मान समारोह

9 अगस्त को होगा देशव्यापी आंदोलन
आज के वर्तमान हालात में माध्यमिक शिक्षक संघ न्यायालय और सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर चुका है, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ गैर राजनीतिक संगठन है. जो हमारी मांगो को उपेक्षा करता है. हम उनके खिलाफ हमेशा आवाज उठाते रहे हैं. 9 अगस्त को पूरे देश भर में देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा. देश के सभी शैक्षिक संगठन को एकजुट कर आंदोलन की तैयारी की जा रही है. जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक एवं कॉलेज, विश्वविद्यालय समेत विभिन्न शैक्षणिक संगठन के लोगों को जोड़कर देशव्यापी आंदोलन किया जाना है.

दिल्ली में होगी अहम बैठक
दिल्ली में इस पर एक अहम बैठक होने जा रही है. इसमें तय होगा कि आंदोलन का क्या रुख होगा. इसको लेकर दिल्ली में विभिन्न शैक्षिक संगठनों के साथ बैठक होनी है. आंदोलन का एक बड़ा रूप तैयार किया जा रहा है. जब तक शिक्षक के मान-सम्मान, वेतन निर्धारण एवं उसके जीवन मूल्यों का निर्वहन के लिए सरकार अपना स्टैंड साफ नहीं करती है. तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details