पटना( बाढ़):पंडारक थाना अंतर्गत बिहारी बीघा गांव के धनुकी मोड़ के पास सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई. शिक्षक की पहचान रंजीत कुमार (35 वर्षीय) के रूप में हुई है, जो बिहटा में पोस्टेड थे.
पटना: सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत, बच्चे को बचाने के दौरान हुआ हादसा - teachers died in road accident
बाढ़ में हुए सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये हादसा एक बच्चे को बचाने के क्रम में हुआ.
अनियंत्रित हुई बाइक
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि शिक्षक रंजीत कुमार बाइक से जा रहा था. तभी रास्ते में अचानक एक बच्चा आ गया, जिसे बचाने के क्रम में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. इस घटना में वे बुरी तरह से जख्मी हो गए. स्थानीय की मदद से आनन-फानन में उन्हें अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
पटना ले जाने के दौरान हुई मौत
लेकिन, पटना ले जाने के क्रम में ही उनकी मौत हो गई. वहीं, मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया और उसके बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.