पटना: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों (Teacher Recruitment in Bihar) का पिछले दो वर्षों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. वर्ष 2019 में शुरू हुई छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया आखिरकार मुकाम पर पहुंच रही है. लंबे इंतजार के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों की नौकरी की आस जगी है. कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के पदों को भरने के लिए बिहार के 74 नगर निकायों में काउंसलिंग हो रही है. जिन नियोजन इकाइयों में नए दिव्यांग अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं किया है, उन्हीं नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग हो रही है.
इसे भी पढ़ें:शिक्षक नियोजन में होगी फुलप्रूफ तैयारी, काउंसलिंग से पहले शिक्षा विभाग ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक
पटना में काउंसलिंग केंद्र
कटिहार (Katihar) और पूर्णिया (Purnia) नगर निगम के अलावा 23 नगर परिषद और 49 नगर पंचायतों में सोमवार से काउंसलिंग शुरू हो रही है. पटना में शास्त्री नगर बालक उच्च विद्यालय, पटना हाईस्कूल और रघुनाथ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में काउंसलिंग केंद्र (Counseling Center) बनाया गया है.