शिक्षक भर्ती पर तारकिशोर प्रसाद का सरकार पर निशाना पटना:बिहार की राजधानी पटना में बजट सत्र को लेकर हर दिन किसी न किसी मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने रह रही है. अलग-अलग मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेर (Tarkishore Prasad targets government ) रही है. मंगलवार को बीजेपी के विधायकों ने शिक्षक अभ्यर्थियों के आंदोलन को लेकर जमकर हंगामा किया. बीजेपी के सदस्यों का कहना है कि शिक्षक अभ्यर्थियों को बेवजह सरकार परेशान कर रही है. अभी तक शिक्षक की नियुक्ति नहीं की जा रही है, जो कि गलत है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सह विधायक तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि शिक्षक बहाली के मुद्दे पर प्रतिदिन हम लोग सदन में आवाज उठाते हैं, लेकिन सरकार हमारी आवाज को नहीं सुन पाती है.
ये भी पढ़ेंःBihar Budget Session: 'चिंतित होने की जरूरत नहीं.. एक-एक किसान के घर तक मुआवजा पहुंचाएंगे', कृषि मंत्री का दावा
विकास कार्यों व मुद्दों पर नहीं हो रही चर्चाःतारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जिस विषय को लेकर चर्चा होती है, सत्ता पक्ष के लोग उस मुद्दे को भटका दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कल पथ निर्माण विभाग का बजट था और पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव सदन के अंदर राजनीति कर रहे थे. वह कह रहे थे कि ना हमें मुख्यमंत्री बनना है ना नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनना है. जिस विभाग का बजट होगा. उसके बारे में सदन को कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. बिहार में कई ऐसी बड़ी सड़क है, जिसका निर्माण रुका हुआ है. उस पर कुछ चर्चा नहीं कर रहे हैं. सिर्फ और सिर्फ लोग सदन के अंदर राजनीति कर रहे हैं.
सदन में सत्ता पक्ष कर रहा राजनीतिःपूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम समझते हैं कि सरकार को काम करना चाहिए. केंद्र सरकार लगातार बिहार को आगे बढ़ाने के लिए जो राशि है वह दे रही है, लेकिन बिहार सरकार उसका उपयोग ही नहीं कर पा रही है. बिहार में ऐसी हालात बनी हुई है कि महागठबंधन की सरकार सिर्फ और सिर्फ बिहार में राजनीति कर रही है. हम लोग चाहते हैं कि सरकार किसी की भी हो, लेकिन बिहार का विकास हो. बिहार की जनता की भलाई हो, लेकिन सदन के अंदर जनता के भलाई की, विकास की कोई चर्चा नहीं हो रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
जेडीयू पूरी तरह आरजेडी में शिफ्ट हो गई हैःतारकिशोर प्रसाद ने कहा कि शिक्षक बहाली का मामला हो या आशा कार्यकर्ता से जुड़ा मामला हो, या फिर स्वास्थ्य सेवा के विस्तार का मामला हो. इन सब मामलों पर सरकार को ध्यान देना चाहिए, लेकिन यह सरकार सिर्फ और सिर्फ सत्ता बचाने के चक्कर में कुछ से कुछ कर रही है. कल जिस तरह से तेजस्वी यादव ने बयान दिया उससे स्पष्ट हो गया है कि पूरी जनता दल यूनाइटेड राष्ट्रीय जनता दल में शिफ्ट हो गई है. यही कारण है कि जदयू के लोग तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद भी कुछ नहीं बोल रहे हैं. जिसमें उन्होंने कहा नीतीश जी को प्रधानमंत्री नहीं बनना है.
" शिक्षक बहाली के मुद्दे पर प्रतिदिन हम लोग सदन में आवाज उठाते हैं, लेकिन सरकार हमारी आवाज को नहीं सुन पाती है. जिस विषय को लेकर चर्चा होती है, सत्ता पक्ष के लोग उस मुद्दे को भटका दे रहे हैं. तेजस्वी यादव सदन के अंदर राजनीति कर रहे थे. वह कह रहे थे कि ना हमें मुख्यमंत्री बनना है ना नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनना है. जिस विभाग का बजट होगा. उसके बारे में सदन को कोई जानकारी नहीं दी जा रही है"- तार किशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री सह बीजेपी विधायक