बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में दलीय आधार पर पंचायत चुनाव के संकेत, बढ़ेगी निकायों की संख्या - पटना में शहरों की संख्या

देशभर में शहरीकरण के राष्ट्रीय औसत से बिहार काफी पीछे चल रहा है. ऐसे में बिहार में भी अब नए नगर निकाय बनाकर शहरीकरण का प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी हो रही है. ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में नगर विकास मंत्री ने इसकी पुष्टि की है. वही दलीय आधार पर पंचायत चुनाव की तैयारी की पुष्टि भी मंत्री ने की है.

bihar panchayat election news
bihar panchayat election news

By

Published : Dec 26, 2020, 1:46 PM IST

पटना: ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में उपमुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री तार किशोर प्रसाद ने बिहार में शहरों की संख्या बढ़ाने की बात कही है. देश में शहरीकरण का राष्ट्रीय औसत जहां 34% के लगभग है. वहीं बिहार में यह महज 11% ही है. लेकिन इसमें जल्द ही बेहतरी की उम्मीद जताई जा रही है. ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में नगर विकास मंत्री ने इस बात की पुष्टि की है.

बनेंगे नये नगर निगम और नगर परिषद
जानकारी के मुताबिक मोतिहारी, बेतिया, समस्तीपुर, बक्सर और मधुबनी को नगर निगम का दर्जा मिल सकता है. वहीं कई ग्राम पंचायतें नगर परिषद बनेंगी. इसके साथ 100 से ज्यादा नई नगर पंचायतों के गठन का प्रस्ताव विभाग के पास है. कई नगर पंचायतों को नगर परिषद बनाने की भी तैयारी है. मसौढ़ी, दानापुर और फुलवारी शरीफ समेत कई नगर परिषद के विस्तार की योजना भी विभाग के पास है. हालांकि नए नगर निकायों के गठन का रास्ता मई में ही साफ हो गया था. पिछले दिनों नगर विकास मंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने समीक्षा बैठक के बाद विभाग को इस पर तेजी से काम करने का निर्देश दिये थे.

ईटीवी भारत से उपमुख्यमंत्री की एक्सक्लूसिव बातचीत

दलील आधार पर होंगे पंचायत चुनाव!
अगले साल मार्च से मई के बीच बिहार में पंचायत चुनाव संभावित है. और इसके पहले इस बात की चर्चा जोरों पर है कि बिहार में पंचायत चुनाव दलीय आधार पर हो सकते हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री ने इस बात की पुष्टि की है कि सरकार कई तरफ से मिले इस प्रस्ताव पर भी विचार कर रही है.

कई विशेष परिवर्तन हो सकते हैं
विभाग के इस प्रस्ताव से पटना में भी विशेष परिवर्तन देखने को मिलेगा. जहां कई गांव शहरी क्षेत्र में शामिल हो जाएंगे. बिहटा को जहां नगर परिषद का दर्जा दिए जाने की खबर है. वहीं पुनपुन और पालीगंज नगर पंचायत के विस्तार की भी अनुशंसा की गई है. उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि विभाग को जल्द से जल्द इस काम को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि पंचायत चुनाव से पहले इसे अधिसूचित किया जा सके.

हाइलाइटस

  • बिहार में दलीय आधार पर होंगे पंचायत चुनाव!
  • बनेंगे नये नगर निगम और नगर परिषद.
  • राजधानी में भी कई विशेष परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं.
  • कई गांव शहरी क्षेत्र में शामिल किये जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details