बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में हम नहीं गिराएंगे सरकार, नीतीश खुद छोड़ देंगे BJP का साथ- तारिक अनवर - नीतीश कुमार पर दबाव

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल का गठन हो गया है. लेकिन मंत्रालय के बंटवारे में बीजेपी का वर्चस्व दिख रहा है. बिना नीतीश को विश्वास में लिए बीजेपी ने अहम मंत्रालयों पर कब्जा कर लिया. यहां तक की बीजेपी ने दो डिप्टी सीएम भी बना दिए.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर

By

Published : Nov 17, 2020, 4:15 PM IST

नई दिल्ली/पटना:बिहार में सोमवार को सरकार का गठन होने के बाद आज मंत्रियों में विभागों का बंटवारा भी हो गया. जिसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि बिहार में एनडीए सरकार ज्यादा दिनों तक चल पाएगी. बीजेपी हर समय नीतीश कुमार पर दबाव बनाते रहेगी क्योंकि मौजूद स्थिति में में जेडीयू के 43 विधायक और बीजेपी के 74 विधायक हैं.

नीतीश बीजेपी के साथ ज्यादा दिन नहीं रहेंगे- तारिक

'हम नहीं गिराएंगे बिहार में सरकार'
तारिक अनवर ने कहा कि बिहार में सरकार बनाने के लिए 122 सीटों की जरूरत होती है. एनडीए के पास 125 है. लेकिन इसमें 4 सीट वीआईपी और 4 सीट हिंदुस्तान आवाम मोर्चा की है. इन दोनों पार्टियों पर ही एनडीए सरकार निर्भर है. ये दोनों पार्टियां महागठबंधन में रह चुकी हैं, लेकिन फिर भी हम इन दोनों पार्टियों को महागठबंधन में लाने का प्रयास नहीं करेंगे और ना ही एनडीए सरकार को गिराने की कोशिश करेंगे.

'बिहार में जनादेश महागठबंधन के पक्ष में था, लेकिन महागठबंधन के कई प्रत्याशियों को प्रशासन का सहयोग लेकर जबरदस्ती हरवाया गया'-तारिक अनवर, राष्ट्रीय महासचिव, कांग्रेस

'हार के कारणों पर मंथन करेगी कांग्रेस'
बिहार में महागठबंधन में कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ी, 19 ही जीत पाई. इस चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर मंथन जरूर होगा ताकि आगे चलकर किसी भी चुनाव में कोई दिक्कत ना हो. हर मुद्दे पर गंभीरता से मंथन होगा कि कांग्रेस का प्रदर्शन ठीक क्यों नहीं रहा. इस दिशा में जल्द बैठकें होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details