पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने वर्किंग कमेटी का गठन कर दिया. वर्किंग कमेटी में बिहार के तारिक अनवर को सदस्य बनाते हुए केरल और लक्ष्यदीप का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को वर्किंग कमेटी का स्थाई आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया. राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल को बिहार और दिल्ली का प्रभार यथावत सौंप दिया गया है.
वर्किंग कमेटी में 22 सदस्य नियुक्त
कांग्रेस की वर्किंग कमेटी में कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी सहित कुल 22 सदस्यों को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा स्थाई आमंत्रित सदस्य में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और मीरा कुमार सहित कुल 26 सदस्य हैं. वही कमिटी में विशेष सदस्यों में के तौर पर दीपेंद्र हुड्डा और कुलदीप बिश्नोई सहित कुल 10 सदस्य बनाए गए हैं.