बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए तारिक अनवर का नाम किया रद्द, जानिए क्या है वजह - Sameer Singh

तारिक अनवर ने कहा कि राज्य की वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है. लंबे समय तक वे राज्यसभा सांसद रहे. इसीलिए उनके पास दिल्ली का वोटर आई-कार्ड है. नियमों के मुताबिक विधान परिषद चुनाव के उम्मीदवार को बिहार का मतदाता होना जरूरी है. इन्हीं तकनीकी कारणों से कांग्रेस ने अपना कैंडिडेट बदल लिया है.

tariq anwar
tariq anwar

By

Published : Jun 25, 2020, 4:25 PM IST

पटना:कांग्रेस ने बिहार विधान परिषद चुनाव 2020 के लिए अपना उम्मीदवार बदल लिया है. तारिक अनवर की जगह अब समीर कुमार सिंह विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशी होंगे. कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने खुद इसकी पुष्टि की.

राज्य की वोटर लिस्ट में तारिक अनवर का नाम नहीं
तारिक अनवर ने कहा कि राज्य की वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है. लंबे समय तक वे राज्यसभा सांसद रहे इसीलिए उनके पास दिल्ली का वोटर आई-कार्ड है. नियमों के मुताबिक विधान परिषद चुनाव के उम्मीदवार को बिहार का मतदाता होना जरूरी है. इन्हीं तकनीकी कारणों से कांग्रेस ने अपना कैंडिडेट बदल लिया.

तारिक अनवर, कांग्रेस नेता

बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष समीर सिंह बने उम्मीदवार
ऐन वक्त पर पार्टी ने बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष समीर सिंह को विधान परिषद चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया. तारिक अनवर कटिहार से पांच बार सांसद रह चुके हैं. उन्हें संसदीय राजनीति का लंबा अनुभव है. इससे पहले तारिक एनसीपी में थे और उसी पार्टी से राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details