बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'नीतीश ने बिहार दिवस के मंच को राजनीतिक मंच बनाया'- तारकिशोर ने जतायी नाराजगी - बिहार दिवस के मंच को राजनीतिक मंच बनाया

बुधवार को बिहार दिवस (Bihar Diwas) मनाया गया. गांधी मैदान में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग को दोहरायी थी. कहा था कि केंद्र सरकार से कई बार इसकी मांग की गयी थी लेकिन नहीं मिला जिससे बिहार का विकास प्रभावित हो रहा है. इस पर राजनीति शुरू हो गयी. पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार दिवस के अवसर पर जिस तरह से बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग की गई उस पर आपत्ति जताई है.

तारकिशोर प्रसाद
तारकिशोर प्रसाद

By

Published : Mar 23, 2023, 3:29 PM IST

तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री.

पटनाः पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर जो मंच था उसका राजनीतिक रंग देने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( BJP retaliates on Nitish statement) ने किया है. ऐसा देश में पहली बार हुआ है जब राज्य अपना विशेष दिवस मना रहा हो और उस मंच से राजनीतिक बातें बोली जा रही थी. उन्होंने कहा कि देश का पहला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं जो कभी भी बिहार के विकास के लिए अपने देश के प्रधानमंत्री से बात नहीं करते हैं और जब कभी भी उन्हें मौका मिलता है केंद्र सरकार पर तरह तरह के आरोप लगाते हैं जो कि कहीं से भी उचित नहीं है.

इसे भी पढ़ेंःbihar diwas 2023: मुख्यमंत्री ने किया बिहार दिवस का उद्घाटन, राज्यवासियों को दी बधाई

नीतीश कुमार राजनीति कर रहे हैं: तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री को बिहार के विकास की चिंता होती तो कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करते. लेकिन वह ऐसा नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार बिहार के विकास के लिए राशि दे रही है लेकिन बिहार सरकार उस राशि को खर्च भी नहीं कर पा रही है. ना ही उसका हिसाब देती है. निश्चित तौर पर बिहार सरकार नहीं चाहती है कि बिहार का विकास हो. बिहार के विकास को लेकर लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीति कर रहे हैं.

महागठबंधन के नेता गलत बयानी कर रहे हैंः तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जो जवाबदेही जनता ने मुख्यमंत्री को दिया है उसका निर्वहन बहुत ठीक ढंग से नहीं कर पा रहे हैं. यही कारण है कि वह इधर-उधर की बातें करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि सड़क के क्षेत्र में नितिन गडकरी ने बिहार के लिए क्या कुछ नहीं किया. जो राशि सड़क निर्माण के लिए दी गयी निश्चित तौर पर उसका भी हिसाब बिहार सरकार आज तक केंद्र सरकार को नहीं दी है. उल्टे गलत बयानी महागठबंधन के नेता करते हैं जो कि कहीं से भी उचित नहीं है.

"हम मानते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहीं ना कहीं अब सिर्फ और सिर्फ राजनीति करने में लगे हैं. उन्हें बिहार के विकास का कोई चिंता नहीं है. जनता भी जानती है कि केंद्र सरकार बिहार को आगे बढ़ाना चाहती है लेकिन जो सरकार यहां पर काम कर रही है वह बिहार के विकास को लेकर गंभीर नहीं है. बिहार में सिर्फ और सिर्फ ये लोग राजनीतिक चेहरा चमकाना चाहते हैं. समय आने पर जनता ऐसे सरकार को जवाब देने को तैयार बैठी है"- तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details