पटना: कोरोना वायरस को लेकर बाहर से आने वाले लोगों की लगातार चेकिंग की जा रही है. वहीं, हाल मेें तबलीगी जमात की घटना ने पूरे देश में संकट में डाल दिया है. ताजा मामला शहर के चौक थाना क्षेत्र के मोर्चा रोड इलाके का है. जहां तबलीगी जमात के संदिग्ध सदस्य के छिपे रहने की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर लोगों से पूछताछ की कि वे कहा के रहने वाले हैं और यहां किस मकसद से आए हैं. पुलिस ने उनका मोबाइल नंबर तक जानने की कोशिश की. पूछताछ में पता चला कि वे मधुबनी के रहने वाले हैं और हांगकांग से अपने परिवार के साथ ससुराल पटना आए हैं. पुलिस की मानें तो सभी लोग स्वस्थ्य हैं और गुरुगोविन्द सिह अस्पताल में जांच भी करा चुके हैं. साथ ही अपने परिवार के साथ ससुराल में लॉक डाउन तक रहेंगे. लॉक डाउन खत्म होते ही सभी अपने घर लौट जाएंगे.