बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सरकार प्रोत्साहन राशि दे तो हमारे जैसे कई खिलाड़ी बढ़ा सकते हैं बिहार का मान'- टेनिस खिलाड़ी नंदिनी का छलका दर्द

बिहार की बेटियां आज हर क्षेत्र में प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही है. खेल की बात करें तो पटना की रहने वाली टेबल टेनिस खिलाड़ी नंदिनी ने प्रदेश का नाम रोशन किया, लेकिन बिहार सरकार की उदासीनता से वह काफी दुखी है. ईटीवी भारत से बातचीत में उसका दर्द छलका की बिहार सरकार की तरफ से आज तक सम्मान नहीं दिया गया. पढ़ें, विस्तार से.

टेनिस खिलाड़ी नंदिनी
टेनिस खिलाड़ी नंदिनी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 27, 2023, 6:00 AM IST

टेनिस खिलाड़ी नंदिनी.

पटना: बिहार में महिला खिलाड़ी का आगे बढ़ना आज भी आसान नहीं है. इन विषम परिस्थितियों में पटना की नंदिनी ने टेबल टेनिस की दुनिया में अपना नाम बनाया है. नंदिनी ने वर्ष 2015 से टेबल टेनिस खेलना शुरू किया. जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक खेलते हुए नेशनल टेबल टेनिस में मेडल प्राप्त किया. लेकिन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की तरफ से सम्मान नहीं मिलने से वह निराश है. ईटीवी भारत से बातचीत में उसका दर्द छलका.

इसे भी पढ़ेंः National Sports Day 2023: बिहार के 411 खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित, इनाम में दिये जाएंगे 5 करोड़

बिहार को गौरवन्वित कियाः नंदिनी ने कहा कि 2015 से लेकर 2018 तक लगातार नेशनल मेडल प्राप्त किया. उसने बताया कि शिलांग, जम्मू, चेन्नई और कई राज्य में आयोजन हुआ था जहां पर उसने मेडल प्राप्त किया. कोरोना संक्रमण काल के कारण लॉकडाउन होने के कारण नेशनल मैच नहीं हो पाया जिस कारण से मेडल नहीं प्राप्त हुआ. 2022 में नेशनल टेबल टेनिस में फिर मेडल प्राप्त करके बिहार को गौरवन्वित किया है.

मेडल के साथ नंदिनी.
मौसी ने प्रोत्साहित किया: नंदिनी ने कहा कि प्रदेश में बेटी को लोग घर में रखना पसंद करते हैं. मेरी कहानी भी वही है. एक लड़की होने के नाते खेलने से मना किया जा रहा था. उसने बताया कि उसकी मौसी अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है. उसने ही खेल के प्रति प्रोत्साहित किया. घर से बाहर खेलने के लिए मौसी के बदौलत भेजा गया. जब जिला और राज्य स्तर पर मेडल प्राप्त किया तो घर परिवार वाले खुश हुए और उन्होंने आशीर्वाद दिया की तुम खेल के माध्यम से अपना नाम रोशन कर सकती हो.

सरकार से मदद की उम्मीदः नंदिनी ने कहा कि अगर सरकार सीनियर टेबल टेनिस खिलाड़ी को प्रोत्साहन राशि दे तो हमारे जैसे एक दो नहीं बल्कि बिहार से कई टेबल टेनिस के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके बिहार का मान सम्मान बढ़ा सकते हैं. बिहार सरकार सीनियर टेबल टेनिस खिलाड़ी पर ध्यान नहीं दे रही है जिसका नतीजा है कि हम लोग पैसे के अभाव में कई जगह चूक जाते हैं. नंदिनी ने कहा कि अगर सरकार अगले साल होने वाले अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस मैच के लिए मदद करे तो मेडल प्राप्त करके बिहार का नाम ऊंचा करने का काम करूंगी.

टेनिस खिलाड़ी नंदिनी.

सरकार ने सम्मान नहीं दियाः नंदिनी ने कहा कि उसके पिताजी प्राइवेट जॉब करते हैं. मां शिक्षिका है. इससे घर परिवार चलता है. पांच भाई और एक बहन है. ऐसे में सबकी पढ़ाई लिखाई और घर चलाने में मुश्किल होता है. नंदनी के परिवार में उसकी मौसी फेंसिंग की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है. भाई वेटलिफ्टिंग का खिलाड़ी है. उसने बताया कि 6 नेशनल मेडल प्राप्त करने के बावजूद भी आज तक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण या सरकार की तरफ से सम्मान नहीं दिया गया, इसका मलाल है. बता दें कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तरफ से खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Sports News: बिहार में गांव स्तर पर खेल में प्रतिभाग को चयनित और प्रशिक्षित किया जाएगा-रविंद्रण शंकरण

इसे भी पढ़ेंः Bihar News: झारखंड की एथलीट सपना करेंगी बिहार का प्रतिनिधित्व, CM नीतीश कुमार के इस ऐलान से हुई प्रभावित

इसे भी पढ़ेंः World Volleyball Championship 2023: बिहार के अनुज और सुशांत का भारतीय टीम के प्रशिक्षण शिविर में हुआ चयन

ABOUT THE AUTHOR

...view details