बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: वेतन नहीं मिलने पर सफाईकर्मियों ने कामकाज किया बंद

आईजीआईसी परिसर में हंगामा कर रहे सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया है कि जिस एजेंसी के तहत वह लोग काम कर रहे हैं. वह एजेंसी पिछले ढ़ाई महीनों से उनका वेतन नहीं दे रही और लॉकडाउन के दौरान उनका वेतन भी काटा जा रहा है.

पटना
पटना

By

Published : May 14, 2020, 3:54 PM IST

पटना :कोरोना संकट के बीच पीएमसीएच में सफाईकर्मियों ने कामकाज ठप कर दिया है. दरअसल पटना के पीएमसीएच के आईजीआईसी में कार्यरत सफाई कर्मियों ने पिछले ढाई महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण और वेतन कटौती के मामले को लेकर आईजीआईसी परिसर में जमकर हंगामा किया है. वहीं, इसके साथ ही सफाई का कार्य ठप कर दिया है.

काटा जा रहा है वेतन
आईजीआईसी परिसर में हंगामा कर रहे सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया है कि जिस एजेंसी के तहत वह लोग काम कर रहे हैं. वह एजेंसी पिछले ढ़ाई महीनों से उनका वेतन नहीं दे रही और लॉकडाउन के दौरान उनका वेतन भी काटा जा रहा है. वहीं, जब आज इस बात को लेकर वह कंपनी के अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं, तो कंपनी के अधिकारी उनकी बातों को सुनने को तैयार नहीं है.

देखें पूरी रिपोर्ट

दर्जनों सफाई कर्मियों को नहीं मिला है वेतन
पीएमसीएच परिसर के आईजीआईसी में हंगामा कर रहे हैं सफाई कर्मियों का आरोप है कि लॉकडाउन के दौरान भी अगर किसी कारणवश सफाई कर्मी एक भी दिन ड्यूटी पर नहीं आते है, तो उनका वेतन काट लिया जाता है और इसके साथ ही पिछले कई महीनों से दर्जनों सफाई कर्मियों का वेतन भी नहीं दिया गया है, जिस कारण यहां काम कर रहे सफाई कर्मियों को भूखे मरने की नौबत आन पड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details