पटनाः बिहार पुलिस सप्ताह 2020 कार्यक्रम के अंतर्गत स्वाभिमान वाहिनी दीक्षांत परेड और पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. यह बीएनपी मिथिलेश स्टेडियम में आयोजित किया गया. इस मौके पर बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे, सीआईडी के एडीजी विनय कुमार, एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार बीएमपी के महानिदेशक संजीव सिंघल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
स्वाभिमान वाहिनी दीक्षांत परेड का आयोजन, DGP ने कहा- महिलाएं किसी से कम नहीं - महिला सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री का बड़ा कदम
दीक्षांत परेड में मुख्य रूप से बिहार पुलिस में भर्ती हुई अनुसूचित जनजाति की 187 वैसी लड़कियां मौजूद थी. इस मौके पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए यह मुख्यमंत्री का यह बड़ा कदम है.
महिला सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री का बड़ा कदम
दीक्षांत परेड में मुख्य रूप से बिहार पुलिस में भर्ती हुई अनुसूचित जनजाति की 187 वैसी लड़कियां मौजूद थी. इस मौके पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए यह मुख्यमंत्री का यह बड़ा कदम है. इससे बिहार की महिलाएं पुलिस बल में आकर अपनी शौर्य और वीरता दिखा सकती हैं. उन्होंने कहा कि यह लड़कियां किसी से कम नहीं है और कानून व्यवस्था बनाने में यह सबसे आगे रहेंगी.
महिलाओं को 37 प्रतिशत आरक्षण
डीजीपी ने कहा कि बिहार देश का पहला ऐसा राज्य है जहां पुलिस में महिलाओं को 37 प्रतिशत आरक्षण मिला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का संकल्प है कि किसी भी हालत में बिहार की महिलाओं को पीछे नहीं रहने देना है. इसके साथ ही उन्होंने महिला बटालियन को संबोधित करते हुए उन्हें अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाया. बता दें कि यह अनुसूचित जनजाति की लड़कियां दीक्षांत परेड के बाद बिहार पुलिस में सेवा शुरू कर रही हैं.