पटनाःबालू के अवैध खनन (Illegal Sand Mining) में संलिप्त बिहार के निलंबित 2 आईपीएस अधिकारियों (Two Suspended IPS Officers) का निलंबन की समय-सीमा को अगले 4 महीनों तक बढ़ा दिया गया है. बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक ये दोनों आईपीएस अधिकारी अगले 22 जनवरी 2022 तक निलंबित ही रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- आईपीएस अधिकारी राकेश दुबे के कई ठिकानों पर EOW का छापा
दरअसल, आर्थिक अपराध इकाई द्वारा इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच चल रही है. इस वजह से निलंबन की अवधि को बढ़ा दिया गया है.
भोजपुर के तत्कालीन एसपी राकेश दुबे के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने आय से अधिक संपत्ति मामले में एफआईआर दर्ज कर उनके ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. जिसमें राकेश दुबे के पास करोड़ों की अकूट संपत्ति होने का पता चला है.
वहीं, औरंगाबाद के तत्कालीन एसपी सुधीर कुमार पोरिका के खिलाफ भी संपत्ति जांच को लेकर आर्थिक अपराध इकाई की ओर से सिफारिश की गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इनके ठिकानों पर भी छापेमारी की जाएगी.
बता दें कि बालू का अवैध खनन मामले में संलिप्त 2 आईपीएस अधिकारी, 4 डीएसपी समेत कुल 41 अधिकारियों पर बीते दिनों कार्रवाई की गई थी. इसके बाद इन सभी पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया था. अब तक आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा चार डीएसपी, एक आईपीएस अधिकारी, 1 MVI अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है. इनके ठिकानों पर की गई छापेमारी के दौरान आर्थिक अपराध इकाई को आय से अधिक संपत्ति का प्रूफ मिला है. इस मामले में आगे भी जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें- अवैध बालू खनन में लिप्त अफसरों की संपत्ति की जांच कर रही है आर्थिक अपराध इकाई